स्वतंत्र समय, इंदौर
वाल्मीकि समाज आज गोगादेव नवमी मनाएगा और अगले दिन हर वर्ष की तरह सफाई मित्रों ( cleaning friend ) को छुट्टी दी गई है। नतीजतन जनभागीदारी से सफाई होगी। जनता के साथ महापौर, अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर भी झाड़ू लगाते नजर आएंगे। बुधवार को सुबह से जनभागीदारी से स्वच्छता महाअभियान सभी 85 वार्डों में चलाया जाएगा, जिसको लेकर महापौर और आयुक्त ने बैठक भी ली, जिसमें कहा गया कि सफाई मित्रों के छुट्टी पर रहने के दौरान स्वच्छता प्रभावित न हो। विभिन्न संगठनों के लोग भी इस अभियान में जुड़ेंगे।
cleaning friend का बुधवार को अवकाश
आयुक्त शिवम वर्मा ने वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री वीर गोगाजी के पर्व पर 28 अगस्त यानी बुधवार को सफाई मित्रों ( cleaning friend ) को अवकाश का लाभ दिया है। वाल्मीकि समाज गोगानवमी पर्व मनाएगा और अगले दिन अवकाश, जिसके चलते शहर के सभी प्रमुख मार्गों और गली-मोहल्ले, कॉलोनियों में भी पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा झाड़ू लगाई जाएगी। विभिन्न संगठनों, रहवासी संघों के साथ निगम अधिकारी भी इस महाअभियान में अपना सहयोग देंगे। आयुक्त की बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, मनोज पाठक सहित सभी झोनल, स्वास्थ्य, सीएसआई, एनजीओ संस्था सहित अन्य मौजूद रहे। महापौर-आयुक्त ने स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न संगठनो के माध्यम से अभियान में सम्मिलित होने के साथ ही सफाई कार्य के पर्यापत संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।