Indore News : संस्था सृजन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 51 हजार इनामी राशि की मटकी फोड़ आयोजित की गई,जिसमे युवाओं ने मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी दही हांडी मटकी फोड़ी। महामंडलेश्वर स्वामी उत्तम स्वामी जी का जन्मोत्सव मनाया।
संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, संयोजक गोविंद गोयल, महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सागर ज्यूस के सामने , गोराकुंड पर होने वाली इंदौर की सबसे पुरानी 19 वे वर्ष में मटकीफोड़ का आयोजन किया गया । ध्यान योगी महर्षि महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज का जन्मोत्सव 49 पौंड का केक कटकर मनाया। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मोजूद रहे।
कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिये शहर ओर आसपास के शहरों की 25 टीमें शामिल हुई इस आयोजन के लिये युवाओ की टोलियों को भी बेसब्री से इंतज़ार चल रहा था जिसका युवाओ ने नाच गाकर खूब आनंद लिया इस बार आयोजन स्थल पर दो मटकी बनी जिसमे बड़ी मटकी पर 51000 ओर छोटी मटकी पर 21000 रुपये का इनाम रखा गया था आयोजन स्थल पर आगंतुकों के लिये भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सवाल जवाब कर इनामी प्रतियोगिता आयोजित किया गया और छोटे बच्चों और महिलाओ के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन में शहर की करीब 1 लाख से अधिक जनता शामिल होकर उल्लास ओर मस्ती का मज़ा लेते हुए मटकी फोड़ का आनंद लिया और कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाया और रात्रि 12 बजे डीजे ओर ढोल-मंजीरे बजाकर माता बहने ओर युवाओ की टोली नाचते गाते जन्म की मंगल कामना गीत गाये ओर माखन मिश्री का प्रसाद बाँटा।
खंडेलवाल ने बताया कि मटकी फोड़ में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य राजनेता और पंचकुइया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा सहित बड़ी संख्या में साधु संत सम्मिलित हुए।
जन्माष्टमी के उत्सव पर युवा साथियों ने कंधे से कंधे मिलाकर एकता की मिसाल पेश करी ओर दही हांडी मटकी फोड़ी। इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक, साधु संत समाज और राजनैतिक हस्तियां भी मौजूद रहकर दही हांडी फोड़ने आये युवाओ के उत्साह को बढ़ाते रहे।