Avantika Express: आज 27 अगस्त को इंदौर से मुंबई जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12962) निर्धारित समय 5:40 शाम की बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 3 घंटे 50 मिनट के लिए रीशेड्यूल की गई है। रेलवे के अनुसार, मुंबई से इंदौर आने वाली गाड़ी संख्या 12961 अवंतिका एक्सप्रेस देर से पहुंची, जिससे इस ट्रेन का रैक देर से उपलब्ध हो पाया। इसी कारण से इंदौर से मुंबई जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस भी देर से रवाना होगी।
रतलाम मंडल के पातालपानी-मुख्तियारा बलवाड़ा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट वन विभाग की स्वीकृति के कारण अटका हुआ है, जिसके चलते प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। रेलवे इस प्रोजेक्ट को सिंहस्थ-2028 से पहले पूरा करने और ट्रेन संचालन शुरू करने की मंशा रखता है। वन विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद ही इस प्रोजेक्ट को गति मिल सकेगी, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पातालपानी-मुख्तियारा बलवाड़ा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक 12 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने की भी मांग की है। रेल मामलों के विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि महू-सनावद ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट के तहत पातालपानी से बलवाड़ा के बीच काम शुरू किया जाना है, जिसमें लगभग 21 सुरंगों का निर्माण होगा। यह प्रोजेक्ट तकनीकी दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है, और समय पर पूरा करने के लिए तेजी से कार्यवाही की आवश्यकता है।
पातालपानी-मुख्तियारा बलवाड़ा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट का पूरा हिस्सा वन क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिसके लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई रेल अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है। हालांकि, वन विभाग के भोपाल स्थित अधिकारी इस भूमि के आवंटन की स्वीकृति नहीं दे रहे हैं, जिससे प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने वन विभाग से स्वीकृति दिलाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया जा सके।