स्वतंत्र समय, इंदौर
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 ( Ward 83 ) में होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में चुनावी तैयारियां जोर पकडऩे लगी है। गौरतलब है कि 2022 में हुए चुनाव में इस वार्ड से कमल लड्ढा प्रचंड मतों से विजयी हुए थे। उनके असमय निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई। उप चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी की थी। खास बात यह है कि यह वार्ड भाजपा समर्थित माना जाता है बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी से आधा दर्जन नेताओं ने टिकट की दावेदारी पेश की है। उधर भाजपा ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक जीतू राठौर को टिकट देकर सभी को चौका दिया। हालांकि इस वार्ड से दिवंगत पार्षद लड्डा के पुत्र अभिषेक लड्ढा का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा था।
Ward 83 भाजपा का गढ़ माना जाता है
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 83 ( Ward 83 ) को भाजपा का गढ़ माना जाता है। इस वार्ड में गुमास्ता नगर, स्कीम नंबर 71 के ए,बी,सी,डी सेक्टर, सेल्स टेक्स कॉलोनी, सुदामा नगर सेठी गेट एरिया और सुदामा नगर सेक्टर ए जैसे क्षेत्र आते है। अगर जाती समीकरण की बात करें तो इस वार्ड में लगभग 22 हजार वोटर हैं। पिछली बार साढ़े 13 हजार के लगभग वोट डाले गए थे जिसमें स्वर्गीय कमल लड्डा सर्वाधिक वोटो से जीते थे वो माहेश्वरी समाज से आते थे अब यहां लगभग 14 हजार से ज्यादा वैश्य समाज के वोटर हैं वही ब्राह्मण भी सुदामा नगर क्षेत्र से 2 हजार के लगभग आते हैं वही अन्य समाज भी है अब भी दावेदारी वैश्य समाज से ही है क्योंकि ये तबका भाजपा समर्थक भी है।
कौन है जीतू राठौर
वार्ड क्रमांक 38 में होने वाले उप चुनाव के लिए सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ और महापौर पुष्य मित्र भार्गव जैसे बड़े नेता अपने समर्थक को टिकट दिलाने में लगे हुए थे। टिकट को लेकर काफी खींचतान चल रही थी। इसी सीट पर लड्ढा परिवार का जुड़ाव स्थानीय राजनीति में गौड़ परिवार के साथ है। विधायक मालिनी गौड़ की मदद से ही कमल लड्ढा को टिकट मिला था। उनके अवसान के बाद टिकट का सबसे मजबूत और स्वभाविक दावा पुत्र अभिषेक लड्ढा का था। गौड़ खेमे से ही जुड़े विरेंद्र शेंडगे, जीतू राठौर सहित तीन नेताओं ने भी टिकट के लिए ताल ठोक रखी थी। आखिरकार शंकर लालवानी और पुष्यमित्र भार्गव को पीछा छोड़ते हुए क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़ अपने समर्थक जीतू राठौर को टिकट दिलाने में कामयाब रहीं। जीतू पुराने कार्यकर्ता हैं और पानी के टैंकर के लिए जाने जाते हैं। वे इस क्षेत्र में तब से काम कर रहे हंै जब यहां से गौड़ परिवार के कुंवर लोकेंद्र सिंह राठौड़ पार्षद थे।
सांसद और महापौर भी अपने समर्थक के लिए मांग रहे थे टिकट
सांसद शंकर लालवानी की तरफ से कपिल जैन का नाम आगे बढ़ाया था। कपिल फिलहाल सांसद के नगर निगम के प्रतिनिधि है और एक तरह से सभी 85 वार्डो में दखल है लेकिन वे वार्ड 83 में आना चाहते थे। इसी प्रकार महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अपने समर्थक भारत पारख को प्रत्याशी बनाना चाहते थे। उन्होंने भारत पारख का नाम संगठन के सामने रखा था। पारख भी वर्तमान में एकमेव महापौर प्रतिनिधि हैं और बगल के वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि और मेयर के साथ से भारत भी उम्मीद से हैं।
प्रभारी से पहले कार्यवाहक अध्यक्ष ने की रायशुमारी
उधर कांग्रेस में भी टिकट के दावेदारों की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। हालांकि टिकट का फैसला प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रभारी रवि जोशी, अविनाश भार्गव को करना है। फिलहाल कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और अरविंद बागड़ी अपने अपने स्तर पर रायशुमारी कर रहे हैं। पिछले दिनों गांधी भवन में दोनों नेताओं ने टिकट दावेदारों से अलग अलग चर्चा भी की। इस वार्ड से पिछला चुनाव हारे आशीष लाहोटी एक बार फिर टिकट मांग रहे हैं। उनके अलावा सुधीर सेठिया, विकास जोशी, पप्पू मालवीय, मनीष लाठी, निलेश भूतड़ा पप्पू, गोपाल सिंधी जैसे नाम भी टिकट की दौड़ में शामिल है। यादव एवं बागड़ी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूत उम्मीदवार को टिकट देगी और मैदान में भाजपा से कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगर निगम के वार्ड 83 में उपचुनाव लड़ेगी।
आज से भरे जाएंगे नामांकन
उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र 28 अगस्त से भरना शुरू हो जाएंगे। वार्ड 83 के अलावा जिले में पंचायतों में रिक्त अन्य पदों के लिए भी नामांकन दर्ज होंगे। 11 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 13 सितंबर को नेहरू स्टेडियम में होगी और इसी दिन परिणामों की घोषणा भी हो जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में सभी उप चुनाव निर्विघ्न, व्यवस्थित, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए सभी माकूल इंतजाम किये जा रहे है।