स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
गुजरात में बारिश ( Rain ) से जुड़े हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को फोन करके हालात का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव और उनका परिवार वडोदरा में बाढ़ में फंस गया था। उन्हें नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने रेस्क्यू किया। राज्य में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सडक़ें और 774 पंचायत सडक़ें मिलाकर कुल 939 सडक़ें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हैंं।
Rain के बाद विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि गुजरात के वडोदरा से होकर विश्वामित्री नदी बहती है। यह अपने खतरे के निशान से 12 फीट ऊपर तक पहुंच गई है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात खराब हो गए हैं। नदी के दोनों तरफ बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्थिति अभी खतरनाक है, लेकिन 24 घंटे में हालात ठीक हो सकते हैं। पूरे गुजरात में भारी बारिश हुई है, जिससे हालात खराब हो गए हैं। गुजरात के 13 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां चार दिन में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। आईएमडी के अनुसार, गुजरात के 12 जिलों- कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर और बोटाद में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है। इससे पहले देवभूमि द्वारका जिले के भनवाद तालुका में 185 मिमी बारिश हुई।
मैनपुरी में मकान ढहा… दबने से तीन महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच, गुरुवार सुबह मैनपुरी में एक मकान ढहने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र सहित 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर भी शामिल हैं।