फेस्टिव सीजन से पहले ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को फिर से होना पड़ेगा परेशान, 28 सितंबर तक 18 ट्रेनें रद्द, यहां देखिए लिस्‍ट

रेलवे ने 11 सितंबर से 28 सितंबर तक मुंबई-हावड़ा समेत 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी और चौथी लाइन से जोड़ने के लिए विद्युतीकरण कार्य की वजह से लिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विभिन्न अधोसंरचना विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिसमें बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण शामिल है। यह मार्ग पूरे क्षेत्र को पूर्व भारत से जोड़ता है और इसकी उन्नति से यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, हालांकि इस दौरान यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

11 से 28 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिनमें शामिल हैं:

– रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल (11-28 सितंबर)
– बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल (11-28 सितंबर)
– बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
– टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस
– बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (10-27 सितंबर)
– टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (10-27 सितंबर)
– दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (10, 13, 17, और 20 सितंबर)
– सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (10, 14, 17, और 21 सितंबर)
– संतारागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (11 सितंबर)
– जबलपुर-संतारागाछी एक्सप्रेस (12 सितंबर)
– संतारागाछी-पुणे एक्सप्रेस (14 और 21 सितंबर)
– पुणे-संतारागाछी एक्सप्रेस (16 और 23 सितंबर)
– बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (13 और 20 सितंबर)
– पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (15 और 22 सितंबर)
– हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (13 और 20 सितंबर)
– मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (15 और 22 सितंबर)

ये रद्दीकरण खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन के विद्युतीकरण कार्य के चलते किए गए हैं। नई लाइनों के निर्माण और अन्य परियोजनाओं से यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और ट्रेनों की समयबद्धता में वृद्धि होगी।

10 से 22 सितंबर तक निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा:

– हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस: झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
– मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस: रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
– हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस: झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
– पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस: रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।

इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित ट्रेनों का भी परिवर्तित मार्ग होगा:

– भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस: 9, 12, 16, और 19 सितंबर को झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
– एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस: 11, 14, 18, और 21 सितंबर को रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।

11 से 28 सितंबर तक निम्नलिखित ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा:

– गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर: यह बिलासपुर में ही समाप्त होगी और बिलासपुर से झारसुगुडा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी। बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी।

– निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: 10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, और 21 सितंबर को यह ट्रेन बिलासपुर में ही समाप्त होगी और बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी।

– रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: 12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21, और 23 सितंबर को यह ट्रेन रायगढ़ के स्थान पर बिलासपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी और बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी।