सन 47 के नेताओं की पीढ़ी गढ़ेंगे ये Teacher’s: वीडी शर्मा

स्वतंत्र समय, भोपाल

शिक्षक ( Teacher’s ) दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी संख्या में शिक्षकों को सदस्यता दिलवाई। इन सभी शिक्षकों को रेफरल कोड से भाजपा का सदस्य बनाया गया। प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के रेफरेंस से सभी ने भाजपा की सदस्यता ली।

Teacher’s दिवस पर किया सम्मान

सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने सभी का शिक्षक दिवस पर सम्मान भी किया। निजी स्कूल-कालेजों में पढ़ाने वाले इन शिक्षकों से प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहाकि भले ही आज समय बदला है, लेकिन शिक्षक की भूमिका नहीं बदली। आज भी शिक्षक की ही बातें बच्चे मानते हैं और अपने जीवन में उतारते हैं। जिस तरह आचार्य चाणक्य ने सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य को गढक़र धनानंद की निरकुंश सत्ता उखाड़ फेंकी थी, वैसे ही आज भी सामाजिक बदलाव में शिक्षकों की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। भाजपा से जुडक़र शिक्षकों को 2047 में देश का नेतृत्व करने वाली पीढ़ी को तैयार करना है, क्योंकि आज वो जिन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उस समय देश का नेतृत्व यही बच्चे संभालेंगे। मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं व भाजपा के समाज कल्याण के अभियानों में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री रविन्द्र यति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जगदीश यादव, राहुल राजपूत सहित जिला एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।