रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रास्ते आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा लखनऊ मंडल के वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं. एवं वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खण्ड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खण्ड के दोहरीकरण एवं जंघई यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
त्यौहारों के सीजन में यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। गणेश चतुर्थी, दशहरा, छठ और दिवाली के दौरान यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए निम्नलिखित विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है:
1. छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा: यह त्योहार साप्ताहिक ट्रेन सितंबर से नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
2. गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर: यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी गोरखपुर से सितंबर से नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 11 फेरों के लिए चलेगी।
यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के रूट और शेड्यूल की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल हेल्पलाइन नंबर 139, या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। बुकिंग से पहले इन विवरणों की जांच कर लेना उचित होगा।
सितंबर-अक्टूबर 2024 में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
1. गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल: इसका परिचालन 4 सितंबर से 1 जनवरी तक किया जाएगा। यह ट्रेन धनबाद से बुधवार को सुबह 10:10 बजे चलेगी और पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, 3:35 जैसे अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल: इसका परिचालन 7 सितंबर से 4 जनवरी तक किया जाएगा। यह ट्रेन कोयंबटूर से शनिवार को दोपहर 12:55 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को दोपहर 1:00 बजे गया, 2:30 बजे कोडरमा, पारसनाथ होते हुए शाम 5:10 बजे धनबाद पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: इसका परिचालन 18 सितंबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: इसका परिचालन 19 सितंबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। यह ट्रेन अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
4. गाड़ी संख्या 05049/05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन:
– गाड़ी संख्या 05049: छपरा से अमृतसर के लिए 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन छपरा से सुबह 9:55 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 05050: अमृतसर से छपरा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
5. गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी:
– गाड़ी संख्या 05109: छपरा से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
– गाड़ी संख्या 05110: आनंद विहार टर्मिनस से छपरा के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
6. गाड़ी संख्या 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी:
– गाड़ी संख्या 05023: गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 15 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
– गाड़ी संख्या 05024: आनंद विहार टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 16 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
7. गाड़ी संख्या 04681/04682 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल:
– गाड़ी संख्या 04681: कोलकाता से जम्मूतवी के लिए 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार की रात 11:45 बजे चलेगी और शुक्रवार सुबह 5:15 बजे धनबाद और शनिवार दोपहर 12:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04682: जम्मूतवी से कोलकाता के लिए 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार की रात 11:20 बजे चलेगी और गुरुवार सुबह 7:15 बजे धनबाद और दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
8. गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल: 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
9. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल: 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से चलेगी और अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।