Metro के रूट्स और स्टेशन में नहीं होगा बदलाव

विपिन नीमा, इंदौर

इंदौर में अंडर ग्राउंड मेट्रो ( Metro ) के लिए शासन स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ हो , लेकिन केंद्र सरकार ने इंदौैर भोपाल के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के रुट व स्टेशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार के इस गजट नोटिफिकेशन के साथ यह तय हो गया है की प्रोजेक्ट में इंदौर की मेट्रो के जो रुट दर्शाये गए है उसी रुट मेट्रो चलाई जाएंगी। इसमें एक पहलू यह भी है की अगर मप्र सरकार शहर के मध्य क्षेत्र के अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट पर कोई फैसला लेती है तो इसकी जानकारी केंद्र सरकार को देना होगी जिससे की राजपत्र में बदलाव किया जा सके।

Metro कम्पनी के एमडी एस कृष्ण चेतन्य ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को मेट्रो ( Metro ) कम्पनी के एमडी एस कृष्ण चेतन्य ने शुक्रवार को सम्पूर्ण प्रायोरिटी कॉरिडोर (गांधी नगर से मालवीय नगर चौराहा) तक स्थलीय निरीक्षण किया एवं सभी पहलुओं पर सभी स्टैकहोल्डेर्स के साथ विस्तृत चर्चा की। इंदौर व भोपाल में बन रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के रूट व स्टेशन में बदलाव की संभावना बहुत कम हो गई है। केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन में मेट्रो के रुट्स को गत 22 अगस्त को अधिसूचित कर लिया गया है। गुरुवार की शाम को मेट्रो कम्पनी ने सरकार की तरफ से जारी गजट नोटिफिकेशन की कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। यहां उल्लेखनीय है की इंदौर में यलो लाइन कहलाने वाली मेट्रो का 31.32 किमी का रिंग लाइट रूट तय है। इस पर 28 मेट्रो स्टेशन बनना प्रस्तावित है। इसमें सुपर कारिडोर पर 5.9 किमी के हिस्से में पांच मेट्रो स्टेशन के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा दिसंबर 2024 तक कमर्शियल रन शुरू करने की योजना है।

गजट में बदलाव की संभावना कम

एमजी रोड क्षेत्र के लिए मेट्रो कम्पनी ने पहले जो प्रोजेक्ट तैयार किया है उसके मुताबिक हाईकोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक 8.8 किलोमीटर अंडर ग्राउंड मेट्रो ट्रेक बनाया जाना है। इसमें 7 स्टेशन अंडर ग्राउंड बनाना प्रस्तावित है। अंडर ग्राउंड स्टेशन के लिए जो स्थान चयनित किए गए है उनमें इंदौर में फिलहाल एयरपोर्ट से रीगल तक 8.7 किलोमीटर के रूट पर 7 स्टेशन अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव है। गजट में अधिसूचित मेट्रो के रूट में यही हिस्सा दर्ज है। मेट्रो रेल प्रबंधन बंगाली चौराहे से मेट्रो को अंडरग्राउंड करने पर विचार कर रहा है।

शहर के मध्य क्षेत्र एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक 7 मेट्रो स्टेशन

मेट्रो कम्पनी ने शहर के मध्य क्षेत्र में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए स्थानों का चयन पहले ही कर लिया था। ये चयनित स्थल भारत सरकार गे गजट में शामिल हो गए है। मध्य क्षेत्र में मेट्रो लाने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जमकर विरोध किया था। विवाद निपटने के बाद मप्र मेट्रो कम्पनी ने मध्य क्षेत्र मेंअंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही थी, लेकिन बाद में यह मामला फिर अटक गया। एमजी रोड क्षेत्र में 8.626 किमी लंबी सुरंग ( टनल) और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन इस प्रकार है –
ठ्ठ एयरपोर्ट स्टेशन, ठ्ठ बीएसएफ और कालानी नगर के बीच स्टेशन ठ्ठ रामचंद्र नगर स्टेशन ठ्ठ बड़ा गणपति स्टेशन ठ्ठ छोटा गणपति स्टेशन ठ्ठ राजवाड़ा स्टेशन ठ्ठ इंदौर रेलवे स्टेशन हैं।

क्या लिखा है भारत सरकार के राजपत्र में

केंद्र सरकार ने भारत के राजपत्र असाधारण भाग क खंड 3 उप खंड ्र दिनांक 24 दिसंबर 2020 में प्रकाशित अपनी अधिसूचना संख्या एसओ 4683 (ए) दिनांक 12 दिसंबर 2020 के माध्यम से मेट्रो रेलवे (कार्यों का निर्माण) अधिनियम 1978 (1978 का 33) (बाद में उक्त अधिनियम के रूप में संदर्भित) के प्रावधानों को मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर के महानगरीय क्षेत्र के लिए बढ़ा दिया था । अब, इसीलिए उक्त अधिनियम की धारा 32 के खंड (ए) उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार उक्त अधिनियम की अनुसूची में इंदौर के महानगरीय क्षेत्र के लिए निम्नलिखित मेट्रो संरेखण (एलाइनमेंट) को जोड़ती है-

इंदौर मेट्रो रेल परियोजना- येलो लाइन रिंग लाइन…

  • गाँधी नगर
  • सुपर कोरिडोर 6
  • सुपर कोरोडोर 5
  • सुपर कोरोडोर 4
  • सुपर कोरोडोर 3
  • सुपर कोरोडोर 2
  • पर कोरोडोर 1
  • भंवरासला चौराहा
  • एम आर 10 रोड आईएसबीटी
  • चन्द्रगुप्त चौराहा
  • हीरा नगर बापट चौराहा
  • मेघदूत गार्डन
  • विजय नगर चौराहा
  • मालवीय नगर चौराहा
  • शहीद बगीचा
  • खजराना चौराहा
  • बंगाली चौराहा
  • पत्रकार कॉलोनी
  • पलासिया चौराहा
  • रेल्वे स्टेशन 1 राजवाडा
  • छोटा गणपति
  • बड़ा गणपति
  • रामचंद्र नगर
  • बीएसएफ कालानी नगर व एयरपोर्ट

एमडी ने प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम देखा

मेट्रो कम्पनी के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने अधिकारियों को साथ लेकर लगभग 17 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत गांधीनगर से मालवीय नगर चौराहा तक 16 स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। इंदौर मे यह दूसरा दौरा था एवं वह हर सप्ताह इंदौर आएंगे एवं निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा एवं निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न कार्यों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए है की सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन क्रमांक 3 तक कमर्शियल रन तथा अगले साल 17 किलोमीटर का कॉरिडोर के लिए सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है।