इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के
एरोड्रम रोड पर स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शिकायत कर्ता अनिल सोनी को एक कॉल आया कि, जिस स्कूल में तुम्हारा बच्चा पढ़ता है उस स्कूल मे बम लगा दिया है, जो कुछ ही देर मे स्कूल मे ब्लास्ट होगा।
वहीं कॉल के बाद घबराए शिकायत कर्ता सोनी ने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी, जिसके बाद पूरा आनन-फानन स्कूल खाली करा लिया। हालांकि बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्कूल की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कुछ पाया नहीं गया। फिलहाल स्कूल मे फिर से क्लास लगना शुरू हो चुकी है।
इस मामले को लेकर डीसीपी विनोद मीणा ने मीडिया को बताया कि धमकी देने के बाद से स्कूल में आने वाले बच्चों के माता पिता के साथ-साथ पूरे स्टाफ में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर धमकी भरा कॉल करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।