Apple iPhone 16 Launch: एप्पल ग्राहकों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है. दरअसल, आज यानी 09 अगस्त 2024, सोमवार को एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज iPhone 16 भारत के साथ-साथ दुनियाभर में लॉन्च करने जा रहा है, जिस पर लाखों लोगों की निगाहे टिकी हुई है. कयास लगाए जा रहे है कि आईफोन 16 की लॉन्चिंग भारत में रात 10 :30 बजे के करीब हो सकती है.
iPhone 16 is coming! pic.twitter.com/IZKBtj6hAb
— Apple Hub (@theapplehub) August 26, 2024
आपको बता दे कि एप्पल आईफोन 16 के साथ-साथ इस लॉन्च इवेंट में iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा एयरपॉड्स 4 और वॉच सीरीज 10 को भी लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है.
जानें कब और कैसे देखे ऐपल iPhone 16 लॉन्च इवेंट
जानकारी के मुताबिक ऐपल अपनी नई iPhone 16 सीरीज को क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर के अंदर लॉन्च करेगा, जिसका कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.
आप चाहे तो इस कार्यक्रम को ऑफिशल वेबसाइट, ऐपल टीवी और आधिकारिक यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम के माध्यम से भी देख सकते है. इसके लिए ऐपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट के प्लेसहोल्डर को पहले ही शेयर कर चुका हैं, जिसके माध्यम से आप आईफोन 16 की लॉन्चिंग देख सकते है.