Haryana elections : फोगाट के खिलाफ बैरागी, गहलावत उम्रदराज

स्वतंत्र समय, हरियाणा

हरियाणा चुनाव ( Haryana elections ) के लिए भाजपा ने 21 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 18 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। इस लिस्ट में 4 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 21 सीटों में 4 टिकटें एससी उम्मीदवारों को मिली हैं। एससी के लिए 17 सीटें रिजर्व हैं। दूसरी लिस्ट में केवल 2 महिलाएं हैं। ऐलनाबाद से उम्मीदवार अमीर चंद मेहता सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 10वीं पास हैं। वहीं, 3 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। सबसे उम्रदराज कृष्णा गहलावत (73) हैं, जिन्हें सोनीपत के राई से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा कैप्टन योगेश बैरागी (35) को जींद की जुलाना सीट से टिकट मिली है। कैप्टन बैरागी एअर इंडिया से वीआरएस ले चुके हैं। वह जुलाना में रेसलर विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

Haryana elections प्रदेश अध्यक्ष सहित 7 विधायकों के टिकट काटे

हरियाणा चुनाव ( Haryana elections ) के लिए इस सूची में 21 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और 2 मंत्रियों सहित 7 विधायकों के टिकट काटे हैं। एक सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। पिछला चुनाव हारे 2 पूर्व मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है। 2 मुस्लिम चेहरों को चुनाव में उतारा गया है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। भाजपा अब तक 90 में से 87 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब महेंद्रगढ़, सिरसा और फरीदाबाद से उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। हरियाणा में 12 सितंबर तक नामांकन होना है। 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।