शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार गुरूवार को जिले के 2 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 2 से 8 तक के चयनित छात्रों हेतु जिला स्तर पर ओलंपियाड परीक्षा प्रथम चरण में जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के कुल 7809 बच्चे शामिल हुए थे। इस प्रकार प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से कक्षा 2 से 5 के 8 छात्र एवं कक्षा 6 से 8 तक के 8 छात्रों का चयन जिला स्तर की परीक्षा हेतु हुआ था।
इसी क्रम में 2 परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में कक्षा 2 से 5 के 265 मैं से 254 छात्र एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक अशोकनगर में कक्षा 6 से 8 के 264 मैं से 259 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। शुक्रवार को केवल एक ही परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 397 मैं से 391 छात्र शामिल हुए। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई। परीक्षा का मूल उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं का अभ्यास कराना था। जिले से चयनित छात्र सीधे राज्य स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होंगे।