Rain : जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भरा पानी…15 दिन काम बंद

स्वतंत्र समय, भोपाल

जबलपुर में तीन दिन लगातार बारिश ( Rain ) के कारण ऑर्डनेंस फैक्ट्री में पांच फीट तक पानी भर गया है। फैक्ट्री के चार सेक्शन में मशीनें डूब गई हैं। एक सेक्शन में 15 दिन के लिए काम बंद कर दिया है। इधर, मुरैना के कैलारस में रपटा पार कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। इसमें ड्राइवर तैरकर बाहर निकल गया। दो लोग लापता हैं। मुरैना से पहुंची एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

लगातार Rain से मेहगांव क्षेत्र के तीन गांव खाली कराए

भिंड में लगातार बारिश ( Rain ) से सिंध नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। मेहगांव क्षेत्र के तीन गांवों को खाली करा लिया गया है। करीब 500 लोगों को पंचायत भवन और स्कूल में ठहराया गया है। 47 गांवों में अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम से एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम भी बचाव एवं राहत कार्य के लिए पहुंच गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 15 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर 16 सितंबर से प्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें, तो यह सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग रहेगा।