स्वतंत्र समय, भोपाल
जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ( Sudam Khade ) को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीएनयूजे) के कुलगुरू का कार्यभार भी सौंपा गया है। खाड़े नए कुलगुरू की नियुक्ति होने तक एमसीएनयूजे के कुलगुरू के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। राज्य शासन ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
Sudam Khade केजी सुरेश की जगह प्रभार संभालेंगे
पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. केजी सुरेश का कार्यकाल 15 सितंबर को पूर्ण हो रहा है। नए कुलगुरू की नियुक्ति तक जनसंपर्क आयुक्त खाड़े ( Sudam Khade ) विश्वविद्यालय की कमान भी संभालेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने प्रयागराज के प्रो. राजीव त्रिपाठी को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल का नया कुलगुरू नियुक्त किया है। प्रो. त्रिपाठी आरजीपीवी में 19.50 करोड़ के एफडी घोटाले के बाद हटाए गए कुलगुरू डॉ. सुनील कुमार की जगह लेंगे। हालांकि आरोपी कुलगुरू को हटाकर आरजीपीवी की डॉ. रूपम गुप्ता को कुलाधिपति ने प्रभारी कुलगुरू बनाया था। राज्यपाल ने शुक्रवार को नए कुलगुरू की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति चार साल के लिए की गई है। प्रो. त्रिपाठी प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं।