शहर के 22 schools जर्जर हालत में

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर के विभिन्न शासकीय स्कूलों ( schools ) की जांच होने के बाद शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम को सौंप दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की शहर के 22 शासकीय स्कूल ऐसे मिले जिनके भवन जर्जर हालत में होने के साथ गंदगी और असुविधा पाई गई। शिक्षा विभाग की इस रिपोर्ट पर नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है की इन सारे स्कूलों को सुविधायुक्त और रंगाई पुताई कर इन्हें दुरुस्त करें। इस मामले में निगम आयुक्त के द्वारा निगम अधिकारियों को इन सभी स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

schools को बेहतरीन बनाया जाए

स्कूल के भवन की हालत को अच्छा रखने के लिए इंदौर नगर निगम के द्वारा नागरिकों से लिए जाने वाले संपत्ति कर के साथ में स्कूलों ( schools ) की मरम्मत के लिए अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाता है। इस शुल्क की राशि से केवल स्कूल भवनों की देखरेख का काम किया जाता है। नगर निगम के द्वारा इस शुल्क से प्राप्त राशि से कई सरकारी स्कूलों को बेहतरीन आलीशान स्कूल के रूप में तब्दील करने का काम किया गया है। इसके बावजूद अभी भी बहुत से सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां पर की हालत खराब है।

शिक्षा विभाग ने निगम को सौंपी लिस्ट

स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा एक सूची इंदौर नगर निगम को भेजी गई है। इस सूची में इंदौर नगर निगम की सीमा में स्थित 22 स्कूलों के नाम पते दर्ज किए गए हैं। इस सूची में यह बताया गया है कि इन सभी स्कूलों की हालत खराब है। स्कूल की इमारत जर्जर हालत में हो रही है। स्कूली शिक्षा विभाग के माध्यम से यह सूची प्राप्त होने के बाद नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के द्वारा निगम के अधिकारियों उसमें भी खास तौर पर हर जोनल कार्यालय पर तैनात भवन अधिकारी से यह कहा गया है कि इन सभी स्कूलों पर कार्रवाई की जाए। स्कूल का भवन जर्जर होने और उसमें स्कूल लगने के कारण कभी भी कोई भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस आशंका को समाप्त करने के लिए आयुक्त के द्वारा इन सभी स्कूलों के जर्जर हिस्से पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अब नगर निगम के द्वारा कभी भी इन स्कूल भवनों पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

  1. स्कूलों को दुरुस्त करने के लिए निगम कमिश्नर ने अफसरों को जारी किए निर्देश
  2. सारे स्कूलों में रंगाई पुताई, पंखे लाइट व अन्य सुविधाएं हो
  3. स्कूलों के वाश रुम को साफ सुथरा बनाए
  4. जहां जहां दीवार या छत उखड़ रही है उसको दुरुस्त करें

ये हैं जर्जर अवस्था वाले शहर के 22 शासकीय स्कूल…

इंदौर शहर – 1…

  • शा.बालिका उच्चतर मा.वि. कस्तूरबा सुभाष
  • शा.बालिका मा.वि.रामबाग
  • शा.उच्च.मा.वि.पिपल्याहाना
  • शा.प्रा.वि.सामुदायिक भवन गडरियामोहल्ला
  • शा.मा.वि.रामबाग ठ्ठ शा.मा.वि.क.36 दूसरी पल्टन
  • शा.उर्दू मा.वि.कमांक 20 जूनी कसेरा बाखल
  • शा.उन्नत मा.वि. कमांक 56 लोधीपुरा

इंदौर शहर – 2…

  • शा.प्रा.वि.अमरापुरी सामुदायिक भवन
  • शा.प्रा.वि.सामुदायिक सीवेज फार्म भवन
  • शा.प्रा.वि.शिवनगर ठ्ठ शा.मा.वि.नरवल
  • शा.प्रा.वि.गोविन्दनगर
  • शा.प्र.वि.पेनजान कालोनी
  • शा.हायरसेकण्डरी खजराना स्कूल
  • शा.प्रा.वि. बडी ग्वालटोली सामुदायिक भवन

इंदौर ग्रामीण (नगर निगम क्षेत्र)…

  • शा.मा.वि.तेजाजीनगर
  • शा.मा.वि.पालदा खण्डवानाका
  • शा.मा.वि.टिगरीया बादशाह
  • शा.मा.वि.बडा बांगडदा
  • शा.मा.वि. तलावलीचांदा
  • शा.प्रा.वि. शक्करखेडी