दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दूंगा: Kejriwal

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

2 दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ( Kejriwal ) ने रविवार को कहा कि वे 2 दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल ने यह बात आम आदमी पार्टी के दफ्तर में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा। चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर भी वही आरोप हैं, जो मुझ पर हैं। उनका भी यही सोचना है कि वे भी पद पर नहीं रहेंगे, चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जनता को तय करना है कि केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान। चुनाव के बाद जनता ने चुना तो पद पर बैठूंगा। चुनाव होने तक पार्टी दो-तीन दिन में नया मुख्यमंत्री चुनेगी। आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है।

‘स्वतंत्र समय’ ने लिखा था Kejriwal इस्तीफा दो


जनता की नब्ज को समझने वाला मध्यप्रदेश का दैनिक ‘स्वतंत्र समय’ अखबार में हमने लिखा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Kejriwal ) को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस्तीफा, जिसका कारण यह बताया था कि जब आप ईमानदार हो, दूसरे राजनीतिक दल से अपने आप को अलग बताते हो तो फिर आप पर लगे आरोप के बाद जेल हो गई तो भी आपने इस्तीफा क्यों नहीं दिया। ‘स्वतंत्र समय’ ने यह भी लिखा था केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे कर किसी और को मुख्यमंत्री बना दे। जब वे कोर्ट से पूरी तरह से बाइज्जत बरी हो जाएंगे तब फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं। ‘स्वतंत्र समय’ ने दिनांक 14 सितंबर को पहले पेज पर ‘आप तो ऐसे नहीं थे मिस्टर केजरीवाल’ हैडिंग से राजनीतिक विश्लेषण ‘राजनीति की बात राजेश के साथ’ ( पूरी शिद्दत के साथ केजरीवाल को सलाह दी थी) यह राजनीतिक समीक्षा की चर्चा देश के कई बड़े नेताओं के बीच हुई, सोशल मीडिया पर यह समीक्षा लाखों लोगों ने पढ़ी। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। दैनिक ‘स्वतंत्र समय’ इसी तरह से अपनी निष्पक्ष, निर्भीकता और ईमानदारी के साथ बेबाक लिखने के लिए जाना जाता है। आपका यह अखबार आजाद देश के स्वतंत्र लोगों का है। हम इसी तरह से जनता की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाते रहेंगे। आप Swatantrasamay.com पर 24 घंटे ताज़ा खबरों के लिए देख सकते हैं। पाठकों का विश्वास हम और तेज़ी से जीतेंगे ये हमारा वादा है।
-जय हिन्द…
राजेश राठौर