स्वतंत्र समय, इंदौर
नो कार डे! ( No Car Day ) यानी न कार न ड्राइवर, दोनों की छुट्टी। शहर के हरियाली, हवा और हेल्थ की चिंता इतनी कि महापौर, कमिश्रर, कलेक्टर, विधायक से लेकर सारे जनप्रतिनिधि कार घर में रखकर अपनी स्कूटर, ई-स्कूटर और साइकिल से ही निकले। कोई हेलमेट लगा ई-स्कूटर से ऑफिस पहुंचा तो किसी ने ई-स्कूटी से घूम-घूमकर पार्टी के सदस्य बनाए। जब जनप्रतिनिधि और आला अफसर स्कूटर से निकले तो शहर के अफसरों ने भी कार घर पर ही खड़े रहने दी। बीआरटीएस पर बदला-बदला साफ-सुथरा और बदला-बदला दिखा नजारा। कारों की बजाय यहां चले लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने के कार्यक्रम।
पुष्यमित्र भार्गव No Car Day पर पलासिया चौराहा साइकिल से पहुंचे
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नो कार डे ( No Car Day ) पर शिवाजी वाटिका में ओपन एयर कैनवास कार्यक्रम के बाद गीता भवन चौराहा होते हुए पलासिया चौराहा पर साइकिल से पहुंचे। महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, अभिषेक शर्मा बबलू, नंदकिशोर पहाडिय़ा, निरंजन सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि विजय गौहर आदि भी साइकिल से वहां आए। कार्यक्रम के बाद महापौर अपनी पत्नी के साथ स्कूटर पर भी नजर आए। नगर निगम आयुक्त शिवम रेडियो कॉलोनी अपने निवास से जीपीओ चौराहा तक साइकिल से पहुंचे। कार्यक्रम के वे स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह के साथ सिटी बस से ऑफिस पहुंचे। महापौर भार्गव ने इंदौर में ट्रैफिक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा भविष्य के इंदौर को एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए जरूरी है कि लोग कारों का उपयोग कम करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ई-रिक्शा, साइकिल और टू-व्हीलर के उपयोग को बढ़ावा दें। कार पूलिंग व शेयरिंग से भी ट्रैफिक समस्या कम की जा सकती है।
दो पहिया वाहन से कलेक्टर पहुंचे आफिस
कलेक्टर आशीष सिंहने नो कार डे पर इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये आमजन को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर रविवार को सुबह दो पहिया वाहन पर कलेक्ट्रेट पहुंचे। हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए वे अपने बंगले से कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर को ई-स्कूटर पर देख आम लोग कार न चलाने के लिए प्रोत्साहित हुए। कई लोग उनकी फोटो भी खींचते रहे।
विधायक मेंदोला भी स्कूटी से घूमे
विधायक रमेश मेंदोला भी नो कार डेर पर लोगों को वायु प्रदूषण, पेट्रोल डीजल की खपत रोकने और सडक़ों पर गाडिय़ों की भीड़ कम करने को संदेश देते नजर आए। रविवार को विधायक मेंदोला ने अपनी कार को विराम देकर लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटी की सवारी की। उन्होंने ई स्कूटी से घूम-घूमकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पैनल के सदस्य और इंदौर क्षेत्र 2 के सदस्यता प्रभारी सुमित मिश्रा भी उनके साथ रहे। विधायक मेंदोला ने कहा कि कुछ सालों बाद देश में पेट्रोल-डीजल गाडिय़ों के कई विकल्प आने वाले है और आने वाला समय इसी तरह की बिना प्रदूषण वाली गाडिय़ों का होगा। उन्होंने शहर में प्रदूषण व ट्रैफिक को कम करने के लिए महापौर द्वारा चलाए गए नो कार डे अभियान सरगना करते हुए कहाकि रोज कार चलाने वालों को सप्ताह में एक दिन कार को विराम देना चाहिए।
इन सड़कों पर नहीं चलीं कारें
नो कार डे पर नगर निगम एवं एआईसीटीएसएल द्वारा बीआरटीएस के मार्ग पर ई-रिक्शा, माय बाइक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य साईं चौराहा, विजयनगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी-21 मॉल, एमआर 9 चौराहा, आईटी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर लोक परिवहन चलते रहे।
यहां चले अवेयरनेस प्रोग्राम
लोग परिवहन वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करें, इसकी अपील करते हुए बीआरटीएस, शहर के मध्य क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर सुबह 9 से 12.30 बजे तक और शाम 5.30 से 7.30 बजे तक विविध गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें नवलखा चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन आर्ट कैनवास, साइकिल राइड पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश मॉब, एमआर 9 चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक, रसोमा चौराहा और विजयनगर चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक हुए।