Train Cancelled: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो उत्तर रेलवे की ओर से एक बुरी खबर आई है। उत्तर रेलवे ने बताया है कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद खंड में शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा। यदि आप यात्रा करने वाले हैं, तो कृपया अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।
अगले दिनों में कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ के रूट में बदलाव होगा। यहाँ जानकारी दी जा रही है:
निरस्त ट्रेनें
1. 27 सितंबर: गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल।
2. 30 सितंबर: गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा- अहमदाबाद क्लोन स्पेशल।
बदले गए रूट:
1. 23 एवं 30 सितंबर: गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी (अयोध्या कैंट एवं अकबरपुर नहीं जाएगी)।
2. 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी (अयोध्या कैंट नहीं जाएगी)।
3. 28 सितंबर: गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद चलेगी (अयोध्या कैंट, अकबरपुर एवं जौनपुर नहीं जाएगी)।
4. 22, 25 एवं 27 सितंबर: गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी (अयोध्या कैंट एवं अन्य स्टेशन नहीं जाएगी)।
5. 23 सितंबर: गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी (शाहगंज एवं अयोध्या कैंट नहीं जाएगी)।
6. 27 सितंबर एवं 02 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा चलेगी (शाहगंज, आजमगढ़, मऊ और बलिया नहीं जाएगी)।
7. 22 एवं 29 सितंबर: गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या चलेगी (शाहगंज, आजमगढ़, मऊ और बलिया नहीं जाएगी)।
यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।