स्वतंत्र समय, भोपाल
राज्य सरकार ने एडीजी ( ADG ) इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त संगठन में प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया है। वहीं जयदीप प्रसाद के स्थान पर अभी किसी को पदस्थ नहीं किया गया है। उधर, बैरसिया में एक युवती को मोबाइल पर मैसेज भेजने के मामले में धार्मिक संगठनों द्वारा किए गए विरोध के बाद एसडीओपी आनंद कलादगी को हटा दिया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में लोकायुक्त एडीजी डीजी योगेश चौधरी की सेवाएं जीएडी से वापस लेकर उन्हें एडीजी प्रबंध पीएचक्यू पदस्थ किया है, जो आलोक रंजन के डीजी एनसीआरबी पदस्थ किए जाने के बाद से खाली था। रंजन स्पेशल डीजी प्रबंध थे। आदेश में डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी और 2020 बैच की आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल पदस्थ किया गया है।
अफसर वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
जयदीप प्रसाद ADG , गुप्त वार्ता प्रभारी डीजी लोकायुक्त
योगेश चौधरी एडीजी लोकायुक्त एडीजी प्रबंध पीएचक्यू
श्रद्धा तिवारी डीसीपी जोन 2 भोपाल डीसीपी, नगरीय भोपाल
संजय अग्रवाल डीसीपी सुरक्षा भोपाल डीसीपी, जोन 2 भोपाल
सोनाक्षी सक्सेना एएसपी, जबलपुर डीसीपी सुरक्षा भोपाल
शियाज केएम एएसपी, ग्वालियर सेनानी, हॉकफोर्स, बालाघाट
मयूर खंडेलवाल एसीपी हबीबगंज भोपाल एडिशनल डीसीपी, भोपाल
आनंद कलादगी एसडीओपी, बैरसिया एएसपी, जबलपुर
कृष्ण लालचंदानी एसीपी, विजयनगर, इंदौर एएसपी, ग्वालियर
ओमप्रकाश सहायक एसपी रीवा एसडीओपी, रीवा
सर्वप्रिय सिन्हा सहायक एसपी भोपाल एसडीओपी, बैरसिया, भोपाल
राहुल देशमुख सहायक एसपी उज्जैन एसडीओपी, उज्जैन
आदित्य पटले सहायक एसपी जबलपुर सहायक एसपी विजयनगर इंदौर
करनदीप सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त इंदौर
अनु बेनीवाल सहायक एसपी ग्वालियर एसडीओपी, मनावर, धार