MP Weather: पिछले पांच दिनों से जारी तेज बारिश का सिलसिला रविवार को थम गया, हालांकि कुछ जिलों में अब भी तेज बारिश हुई, जबकि बाकी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई। राजधानी भोपाल में शाम से रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इस मानसून सीजन की बात करें तो मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 18% अधिक बारिश दर्ज की गई है। केवल रीवा जिले को छोड़कर, प्रदेश के बाकी सभी जिलों में सामान्य बारिश हुई है। रीवा में अब तक कुल 738.9 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य बारिश 984.6 मिमी से 25 प्रतिशत कम है।
मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को मानसून के समाप्त होने की घोषणा की है, लेकिन चक्रवात और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। रविवार को शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा 24 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि रतलाम में 21 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य जिलों में ग्वालियर में 3, उज्जैन में 2, बैतूल में 4, धार में 6, इंदौर और खजुराहो में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में भी बारिश की संभावना है। ये सभी जिले आगामी समय में बारिश के प्रभाव से प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ और जलभराव जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने और आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं। खंडवा में पिछले सप्ताह लगातार तेज और मध्यम बारिश होती रही, लेकिन 29 सितंबर को मौसम में बदलाव आया और यहां केवल बूंदाबांदी हुई, जिसमें 3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
30 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है, और जिले में हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा रह सकती है। खंडवा का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस वर्ष जिले में औसत बारिश 808 मिमी के मुकाबले अब तक 911 मिमी हो चुकी है। आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है।