Festival Special Train: छठ पूजा-दिवाली पर ट्रेन में वेटिंग टिकट की झंझट खत्म, 1 अक्टूबर से रेलवे चला रहा 519 स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार के लोगों की मौज

Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने नवरात्र, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 519 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें एक अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेंगी, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की मांग को पूरा करना और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचना है।

इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी दुर्गा पूजा, दीपावली, और छठ पूजा के दौरान छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। इनमें से गोंदिया-सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन गोंदिया से चार और नौ अक्टूबर को चलाए जाएंगे। यह पहल यात्रियों को त्योहारों के दौरान बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए की जा रही है।

इस वर्ष दुर्गा पूजा और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। सांतरागाछी-गोंदिया दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से पांच और 10 अक्टूबर को चलेगी।

इसके अतिरिक्त, गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से तीन और चार नवंबर को, वहीं छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल छपरा से चार और पांच नवंबर को संचालित की जाएगी।

गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल तीन और चार नवंबर को चलेगी, जबकि पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल पटना से चार और पांच नवंबर को दौड़ेगी। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है, ताकि वे त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा कर सकें।

रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस बार लगभग 6,000 फेरे लगाए जाने की योजना है। पिछले वर्ष भी रेलवे ने कई त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया था, जिनकी कुल संख्या 4,429 फेरे थी।

इस विशेष ट्रेन सेवा का उद्देश्य यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है, ताकि वे त्योहारों के दौरान आसानी से यात्रा कर सकें। रेलवे प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों का संचालन एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा।

हर साल, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर यात्रा करते हैं। इन त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण अधिकांश ट्रेनों में टिकट जल्दी वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस वर्ष विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यूपी और बिहार के लोगों को भी यात्रा में आसानी होगी, जिससे उन्हें त्योहारों के दौरान समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है।