खुशखबरी! ज्वालाजी की अखंड ज्योत के दर्शन कर सकेंगे ‘इंदौरी’

इन दिनों देशभर में शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरो पर है. ऐसे में इंदौर में आपको इस वर्ष कुछ अलग देखने को मिलगा। जी हां! दरअसल, जो भक्त ज्वालाजी के मंदिर तक नहीं पहुंच सकते उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

आपको बता दे कि एम.आर.-10 रोड स्थित रेडिसन होटल के पास इंदौर में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित प्रमुख शक्तिपीठ ज्वालाजी की प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति की ज्योत स्थापित की जाएगी, जिसको लेकर मातारानी के भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

आपको बता दे कि ज्वालाजी की यह ज्योत अखंड है, जो हमेशा यूं ही जलती रहेगी। ऐसे में इंदौर के भक्तों को नवरात्रि के खास मौके पर माता के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा, जो किसी बड़े वरदान से कम नहीं होगा।

वहीं इस अखंड ज्योति को लेकर जानकारी देते हुए दिव्य शक्ति पीठ इंदौर की प्रमुख डॉ. दिव्या गुप्ता ने बताया कि 40 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का जत्था 1 अक्टूबर को ज्वालाजी से अखंड लौ की ज्योत लेकर निकलेगा और 3 अक्टूबर को इंदौर पहुंचेगा जिसको लेकर सत्य साईं चौराहे से दिव्य शक्ति पीठ तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन करने की तैयारियां चल रही है।