इंदौर: स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर मान. महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सफाई मित्रों के साथ ही समस्त जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
माननीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, माननीय श्रीमती सावित्री ठाकुर ने इंदौर शहर की स्वच्छता और इसे लगातार देशभर में नंबर एक पर बनाए रखने के लिए नागरिकों, सहयोगियों और विशेष रूप से सफाई मित्रों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इंदौर की यह उपलब्धि केवल जागरूक नागरिकों और सफाई मित्रों के समर्पित प्रयासों से ही संभव हो पाई है।
उन्होंने कहा, “आज जब पूरे देश में स्वच्छता की बात होती है, तो सबसे पहले इंदौर का नाम आता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जब पहली बार लाल किले से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की घोषणा की, तो कई लोगों ने इसे एक साधारण घोषणा समझा। लेकिन आज हम देख रहे हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प को जन आंदोलन बनाकर पूरा किया गया है।”
माननीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने यह भी कहा कि, “अब तक कई प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन स्वच्छता अभियान को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में विकसित किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, माननीय डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया गया है, जिसके तहत 51 लाख पौधों का पौधारोपण किया गया है। इस अभियान ने पर्यावरण संरक्षण को एक नई दिशा दी है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने समस्त सफाई मित्रों और सहयोगियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज इंदौर में स्वच्छता के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहरवासियों, सफाई मित्रों, और एनजीओ साथियों का अभिनंदन किया। इस विशेष अवसर पर महापौर ने कहा, “हमारे सफाई मित्र साथी और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं और उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं। इंदौर शहर ने स्वच्छता के ऐसे मॉडल स्थापित किए हैं जिन्हें अब पूरी दुनिया में अपनाया जा रहा है।”
महापौर श्री भार्गव ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुई एक बैठक के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “जब यह चर्चा हुई कि किस शहर में कितने दिनों में कचरा उठाया जाता है, तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहरों में 7 दिन में एक बार, न्यूयॉर्क में 3 दिन में एक बार और लॉस एंजेलिस में भी 3 दिन में एक बार कचरा उठाया जाता है। जबकि इंदौर में हर दिन कचरा उठाया जाता है और उसकी प्रोसेसिंग भी की जाती है। इसके पीछे की ताकत हमारे सफाई मित्र, एनजीओ और समर्पित जनसमूह हैं, जिनके कारण इंदौर का सम्मान आज वैश्विक स्तर पर हो रहा है।”
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने सभी से आह्वान किया कि इंदौर को लगातार आठवीं बार स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के प्रति इंदौर के समर्पण को सराहा और कहा, “इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए संकल्प को सही अर्थों में पूरा किया है।”
महापौर श्री भार्गव ने भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें इंदौर जल्द ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू करेगा। साथ ही, ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट भी जल्द ही क्रियान्वित होने वाला है।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि जब हम स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, मेट्रो, और प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर देश भर में चर्चा करते हैं, तो चर्चा के बाद देश के विभिन्न शहरों के महापौर और सभी अधिकारी हमसे मिलने आते हैं। वे यह पूछते हैं कि हमने अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन कैसे बनाया। मैं उन्हें बताता हूं कि यह हमारे इंदौर के सभी जनप्रतिनिधियों, नेतृत्व के मार्गदर्शन, और इंदौर की जनता के सहयोग से संभव हुआ है। इसके साथ ही, हमारे सभी अधिकारी और सफाई मित्रों की दिन-रात की मेहनत से इंदौर लगातार नंबर वन पर बना हुआ है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, और इंदौर को आठवीं बार स्वच्छता में आगे बढ़ाने का संकल्प करते हैं।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान और स्वच्छ मशाल यात्रा ने इंदौर में रचा नया इतिहास
स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल एवं अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान और स्वच्छ मशाल यात्रा के अंतर्गत इंदौर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान ने शहर में एक नई जागरूकता और जिम्मेदारी का माहौल पैदा किया है।
इस अभियान के तहत अब तक 85 वार्डों में स्वच्छ मशाल यात्रा निकाली जा चुकी है, जिसमें महापौर, एमआईसी सदस्य, स्वच्छता प्रभारियों, नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, कलाकारों, सफाई मित्रों और 3R आर्टिस्टों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही है।
अभियान की मुख्य उपलब्धियां:
– कुल 64 वार्डों को कवर किया गया है, जहां विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन हुआ।
– 54 बैकलैन क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण और सफाई की गई।
– 112 सामुदायिक समूहों और संगठनों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
– 289,800 नागरिकों ने विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें छात्रों, कलाकारों और नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
– 246 स्कूलों ने पौधारोपण, स्वच्छता संवाद और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाया।
– “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 6,700 पौधे लगाए गए।
– 114 स्वच्छता संवाद और 56 सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए।
– 78 नुक्कड़ नाटक, 54 ड्राइंग प्रतियोगिताएं और 8 सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
– 12 मानव शृंखला और 9 प्रमुख फूड स्ट्रीट्स को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त किया गया।
– कुल मिलाकर 524 किलोमीटर तक स्वच्छता यात्रा और गतिविधियाँ की गईं, जिसमें स्वच्छता का संदेश हर कोने तक पहुंचाया गया।
– स्वच्छ मशाल यात्रा के दौरान नागरिकों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
– सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों में सफाई कर्मियों को उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।
इंदौर नगर निगम के नेतृत्व में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्यों और अन्य सम्मानित जन की उपस्थिति ने इस अभियान को एक व्यापक आंदोलन में बदल दिया है। अभियान के दौरान नागरिकों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया है कि इंदौर न केवल स्वच्छता में सबसे आगे है, बल्कि सामुदायिक भावना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता में भी अद्वितीय है।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का उद्देश्य है कि इंदौर लगातार 8वीं बार स्वच्छता में नंबर 1 बने और इस दिशा में हो रहे प्रयासों को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में शहर के 5 रूट पर आयोजित स्वच्छ मशाल यात्रा में सर्वश्रेष्ठ रूट जिसमें यमुना रूट को प्रथम स्थान का म्यूस एनजीओ एवं उनकी टीम को सर्वश्रेष्ठ सम्मान स्वच्छता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही स्वच्छ विशाल यात्रा की सरस्वती रूट एवं नर्मदा रूट को द्वितीय पुरस्कार तथा गंगा रूट तथा गोदावरी रूट को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, स्वच्छ मशाल यात्रा के तहत विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह के तहत स्वास्थ्य विभाग, जल निकासी मुख्यालय, स्वच्छ भारत मिशन टीम, बायोमेटिक सेल, जनसंपर्क विभाग, परिषद, इंदौर 311, आईडब्ल्यूएम, सीटी और पीटी पर्यवेक्षक, इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड, अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, ट्रेंचिंग ग्राउंड , उद्यान विभाग, समस्त झोनल अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, सफाई मित्र, रेगपिकर, उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो को अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही स्वच्छता सम्मान समारोह के सफाई मित्रो का स्वागत करते हुए, तिलक व फुल से सम्मान किया गया, इसके पश्चात डॉ. रागिनी मख्खर की टीम द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई तथा स्वच्छ मशाल यात्रा के पांच रूट का वीडियो प्रेजेटेशन, अंत में अतिथियों द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाकर, सफाई मित्रो के साथ सामुहिक भोज किया गया।