नारी का सम्मान, सभ्यता का अभिमान के उद्देश्य से लगातार 7वें साल होगा एक दिवसीय आरंभ डीजे डांडिया फ़ेस्ट 2024 का आयोजन

देशभर में इस वक्त चारों ओर नवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है, दुर्गा जी द्वारा महिषासुर पर आक्रमण कर उससे नौ दिनों तक युद्ध किया और दसवें दिन उसका वध किया। महिला शक्ति की आराधना करके मनाए जा रहे है इस त्योहार के बीच में भी जब महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की खबरें आती है तो लगता है की इस त्योहार को धूम धाम से मनाने के साथ ही ज़रूरत है नारी सम्मान के प्रति लोगो को जागरूक करने की। इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए मोनित गंगवाल द्वारा 5 अक्टूबर को आरंभ डीजे डांडिया फ़ेस्ट 2024 का आयोजन एयरपोर्ट रोड स्थित बाबा श्री गार्डन पर किया जा रहा है।

आयोजक मोनित गंगवाल ने इसके साथ ये भी बताया कि आयोजन में प्रदेश के प्रतिष्ठित बैंड, आर्केस्ट्रा और सिंगर भी शामिल होंगे। विशेष रूप से नारी सम्मान सभ्यता का अभिमान के तर्ज पर होने वाले इस कार्यक्रम में राजवंश प्रॉपर्टी, पांचाल मसाले आदि ने सहयोग किया है। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रदेश का सुप्रसिद्ध बैंड,सुसज्जित डेकोरेशन व्यवस्था, स्टाल्स के माध्यम से इंदौर के अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आपके लिए लजीज व्यंजन, निशुल्क पार्किंग व्यवस्था, सुसज्जित लाइट एवं डेकोरेशन, पारिवारिक माहौल में सिर्फ कपल एंट्री के साथ एक ऐसा माहौल रहेगा जो इस आयोजन को खास बनाएगा।

इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मेल, फ़ीमेल, ग्रूप, नृत्य आदि विशेष आकर्षक पुरस्कार रहेंगे। आयोजन में शहर के प्रमुख समाजन के साथ साथ प्रतिष्ठित उद्योगपति भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य सयोजक लवनीश खेमानी श्रेयांश गंगवाल है और कनिष्क, अंश, मयंक, निखिल, हार्दिक, सार्थक, अथर्व, यश गुप्ता, रिधम, प्रियांश, अर्पित, कुशाग्र,भव्य की युवा टोली ने कार्यक्रम की सभी तैयारियो में अपना योगदान दिया है।