सिंग्रामपुर में मोहन Cabinet के लिए बनेंगे 3 हेलिपैड

स्वतंत्र समय, भोपाल

दमोह जिले के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को मोहन कैबिनेट ( Cabinet ) की बैठक होगी। इसके लिए 3 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। पहला हेलिपैड सिंग्रामपुर, दूसरा 9 किमी दूर भैंसाघाट और तीसरा जबेरा में तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट साथियों के साथ यहां उतरेंगे। बैठक का उद्देश्य सिंग्रामपुर पंचायत से सटे जंगल और रानी दुर्गावती के किले के पर्यटन महत्व में इजाफा करना है।

Cabinet को लेकर अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग शुरू की

मोहन कैबिनेट ( Cabinet ) की बैठक के चलते यहां के जंगली रास्ते को दुरुस्त करने का काम वन विभाग ने शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम यहां लगातार आवाजाही कर रही है। अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग की भी प्लानिंग की गई है। सिंग्रामपुर की कैबिनेट बैठक में नए मुख्य सचिव अनुराग जैन पहली बार कैबिनेट सचिव के रूप में मौजूद रहेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री सचिवालय ने अभी तक बैठक के लिए अधिकृत तौर पर दमोह जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी है, लेकिन 24 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में लिए फैसले के आधार पर सागर संभागायुक्त, आईजी और दमोह कलेक्टर-एसपी यहां विजिट कर व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं।

लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा

ग्राम सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा। इसमें मुख्यमंत्री प्रदेश की लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में राशि का ट्रांसफर करेंगे। सिंग्रामपुर और उसके आस-पास स्थित ऐतिहासिक स्थलों का मंत्रि-परिषद के सदस्यों द्वारा भ्रमण भी किया जाएगा। इसमें रानी दुर्गावती के किले का अवलोकन, रानी मंदिर में पूजा-अर्चना और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। सीएम यादव सहित सभी मंत्री यहां पौधरोपण भी करेंगे।