सड़कों के मेंटेनेंस में लापरवाही : 21 engineers, 173 ठेकेदारों को नोटिस

स्वतंत्र समय, भोपाल

सरकार ने सड़कों के मेंटेनेंस में लापरवाही बरते जाने पर 21 इंजीनियरों ( engineers ) सहित 173 ठेकेदारों को शोकॉज नोटिस थमा दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं के संबंध में मंत्रालय में बैठक ले रहे थे। सीएम ने कहा कि इंदौर में ईस्टर्न बायपास परियोजना का क्रियान्वयन किसानों तथा क्षेत्र के निवासियों को विश्वास में लेकर किया जाए। क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों के लाभ व हित सुनिश्चित करते हुए योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव में अद्यतन तकनीक अपनाते हुए कार्य किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि 7 अगस्त से 6 सितम्बर तक प्रदेश में सडक़ों की मरम्मत के लिए चलाए गए विशेष अभियान में 35 हजार 995 किमी सडक़ों पर मरम्मत की गई। आम नागरिकों द्वारा सड़कों में गड्ढों की शिकायत के लिए संचालित लोक-पथ एप में 46 हजार 516 किलोमीटर सड़कें रजिस्टर्ड हैं।

लापरवाही करने वाले engineers, ठेकेदारों पर कार्रवाई

सड़कों की स्थिति के संबंध में 15 कार्यपालन यंत्रियों ( engineers ) को कारण बताओ नोटिस और 156 ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही 9 ठेकेदारों की 73.30 लाख रुपए की राशि राजसात कर उनका पंजीयन ब्लैक लिस्ट किया है। आरडीसी ने ओएमटी योजना के तीन मार्गों पर निवेशकर्ताओं से टोल अधिकार वापस लिए। ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्यवाही कर एक करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक का दंड लगाया है। सडक़ विकास निगम ने 17 ठेकेदारों और 6 अधिकारियों को मार्ग के उचित रखरखाव न करने के कारण शोकॉज नोटिस भी जारी किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सतपुड़ा-विंध्याचल भवनों सहित संपूर्ण अरेरा हिल्स क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों के लिए वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप भवनों के निर्माण में समग्र प्लानिंग की जाए। उन्होंने कहा-क्षेत्र में मेट्रो की सुविधा भी उपलब्ध होने जा रही है, इसलिए कर्मचारियों व आम नागरिक की सुविधा को ध्यान में रख, कार्य स्थलों तक वॉक टू वर्क की सुविधा विकसित की जाए।