वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल हुए CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) सोमवार को नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन तथा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने मप्र का पक्ष रखा।

CM Mohan Yadav ने कहा नक्सलियों का खात्मा करेगा एमपी

नक्सलवाद के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले दो सालों में जो कदम उठाए हैं वह बीते तीन दशक में नहीं उठाए गए। मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना आदि राज्यों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मध्यप्रदेश नक्सलवादियों का खात्मा करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने सोमवार को नईदिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहाकि बैठक में मिली गाइडलाइन पर सभी राज्य तालमेल बनाकर काम करेंगे।

सुरक्षा और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई

बैठक में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री तथा आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल के डिप्टी सीएम और गृहमंत्रियों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक में वामपंथी उग्रवाद के वर्तमान परिदृश्य तथा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों की सुरक्षा और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री शाह ने राज्यों के साथ वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध सघन अभियान, हिंसक घटनाओं की सघन जांच और अभियोजन, राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय और राज्यों की इंटेलिजेंस क्षमता निर्माण जैसे सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही विकास के मुद्दों जैसे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में सडक़ संपर्क बढ़ाने, मोबाइल टावरों के उन्नयन, वित्तीय समावेशन और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में भी विचार किया गया।