MP : शिक्षक के ट्रांसफर से नाराज स्कूली छात्राएं धरने पर बैठी

बड़वाह : बीच सत्र में शिक्षक के स्थानान्तरण से नाराज होकर सीएम राईज स्कूल की बाहरवी कक्षा की वाणिज्य संकाय की छात्राए मंगलवार को एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई है। वे सुबह 11.30 बजे से धरने पर बैठी है। उनका कहना है की जब तक स्थानातंरण नही रोका जाता वे धरने से नही उठेगी। इधर प्रशासनिक अधिकारी छात्राओ को समझाने में लगे है। लेकिन वे कलेक्टर से फोन पर चर्चा करने पर अड़ी है।

अधिकारियो ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर छात्राओं की बात कराई लेकिन वे नही मान रही। छात्राओ ने कहा की उन्हें लिखित में आवेदन चाहिए। उधर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो का कहना है की ट्रांसफर भोपाल से हुआ है, उनके हाथ में कुछ नही है। इसके पहले छात्राओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। सुबह 11 बजे छात्राए स्कूल से निकलकर रैली के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंची थी। उनकी मांग है की शिक्षक के ट्रांसफर को रोका जाए।

ज्ञापन के माध्यम से छात्राओ ने बताया की सीएम राईज में वाणिज्य संकाय की 66 व कला संकाय की 75 छात्राए है। हमे अर्थशास्त्र विषय पढ़ाने वाले शिक्षक अनिल वर्मा का बीच सत्र में स्थानांतरण अतिशेष शिक्षक के तहत कर दिया है। बीच सत्र में शिक्षक के स्थानान्तरण से पढ़ाई प्रभावित होगी। बाहरवी बोर्ड परीक्षा के चलते यह वर्ष हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। छात्राओ ने कलेक्टर से मांग की है की बीच सत्र में वर्मा सर का ट्रांसफर नही किया जाए।

छात्रा दीपशिखा सोनी ने बताया की विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हमारे भविष्य के साथ खेल रहे है। परीक्षा को चार माह रह गए है। नए शिक्षक आएँगे तो हमे उनका पढाया हुआ इतनी जल्दी समझ नही आएगा। हमारी यही मांग है की वर्मा सर का स्थानान्तरण चार माह के लिए रोक दिया जाएगा। बुधवार को सर को रिलीव कर दिया जाएगा। तो हम आज एसडीएम सर से मिलने आए थे।