सांप्रदायिक सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ सभी पर्व मनाए : पुलिस अधीक्षक

सारंगपुर : आगामी त्यौहार जैसे की नवरात्रि दशहरा करवा चौथ एवं दीपावली की सभी जिले वासियों को पुलिस विभाग की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि इस बार पुलिस विभाग के द्वारा त्योहारों के लिए अति विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है। जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा महिला सुरक्षा को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी गई है।

महिला सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के द्वारा पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ सम्मिलित कर नवरात्रि के पर्व पर पंडाला में एवं पूजा स्थलों पर तैनात किया गया है जिसमें वह महिला सुरक्षा के नजरिए से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहायता करेंगी। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर पुलिस विभाग के द्वारा नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के सहयोग से निरीक्षण किया गया है जिसमें गरबा पंडाल पूजा स्थल एवं दशहरा मैदान जैसी जगह का निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

हर बड़े स्थान पर एम्बुलेंस दशहरा मैदान पर फायर ब्रिगेड क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है जो हर आपदा से निपटने में सक्षम रहेगी। जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां भैंसवामाता पर नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु दर्शन एवं पूजा के लिए पहुंच रहे हैं इसलिए हमने जिसमें एनसीसी, एनआरएस की विभिन्न टीम वहां तैनात की गई है जो श्रद्धालुओं के साथ-साथ आने वाली सभी चुनार यात्राओं में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक रखेगी।इसके साथ ही विभिन्न पुलिस वाहनों पर लाइट लगाई गई है जो चप्पे-चप्पे पर घूम कर नजर रखेगी।

इसके साथ ही जिले में आठ विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकिया बनाई गई है जहां 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहेंगे जो किसी भी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने नवदुनिया के माध्यम से जिले वासियों से निवेदन किया है कि वह सांप्रदायिक सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ सभी त्योहारों का आनंद लें एवं यदि कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक हो रही हो तो उसकी जानकारी शीघ्रता से पुलिस विभाग को दे।