स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मप्र में गौ ( Cow ) हत्या के कानून को लेकर सरकार की तरफ से गई सख्ती की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने गौ रक्षा के मुद्दे पर हमें धोखा दिया है। कांग्रेस का तो चुनाव चिन्ह दो बैलों की जोड़ी था, उन्होंने नहीं किया। फिर हमने भाजपा पर भरोसा किया लेकिन उन्होंने भी हमें धोखा दिया। शंकराचार्य ने कहा- अब हम जनता की अदालत में इस मुद्दे को लेकर जा रहे हैं। जिस दिन इस देश का बहुसंख्यक मतदाता एकजुट हो जाएगा, उस दिन सरकार गौ को माता मानने पर मजबूर हो जाएगी। उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव से गाय को माता का दर्जा देने की मांग भी की। मंगलवार को जवाहर चौक के पास झरनेश्वर आश्रम में शंकराचार्य ने ये बात कहीं।
यादव Cow के लिए काम कर रहे थे इसलिए कहा भोपाल के गोपाल
शंकराचार्य ने कहा- मोहन यादव भोपाल के गोपाल हैं। यह इसीलिए कहा कि, वह गाय ( Cow) के लिए काम कर रहे थे, लेकिन अभी हमने देखा कि हम लोगों ने न्यायालय से लडक़र एक कानून बनवाया। उस कानून में यह था कि गाय का अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्योंकि, चमड़े के लिए गाय को मारा जा रहा है, तो हमने कहा कि चमड़ा लगेगा ही नहीं। ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी। उन्होंने कहा- अग्नि संस्कार का आदेश कोर्ट से मिल गया। मप्र में अग्नि संस्कार होने लगा। इन्होंने अग्नि संस्कार की व्यवस्था बनाई और उसी हॉल में पार्टिशन करके मुर्गी-मछलियों को खिलाने के लिए दाना बनाने की मशीन लगा दी। यानी अग्नि संस्कार के नाम पर जब मरी हुई गाय कमरे में जाएगी तो उसका अग्नि संस्कार नहीं होगा। उसके दाने बन जाएंगे।
सरकार ने अच्छा काम किया तो तारीफ की
अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ की और कहा- जब कोई अच्छा काम करता है तो हम दिल खोलकर उसकी तारीफ करते हैं। अगर बुरा करता है तो उतनी ही तेजी से प्रहार भी करते हैं। जिसकी हमने निंदा की है, अगर वह अच्छा करता तो हम उसके प्रशंसक भी हो जाते हैं। बस काम अच्छा होना चाहिए। मप्र में गाय के लिए कानून था, सरकार ने उसको और मजबूत किया है।