पीएम आवास योजना के लिए Awas Sakhi ऐप लॉन्च

स्वतंत्र समय, भोपाल

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐप आवास सखी ( Awas Sakhi ) के नाम पर लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में बनाए जाने वाले मकानों के लिए अब लोगों को घरों के डिजाइन और राज मिस्त्री की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

शिवराज सिंह और सीएम मोहन ने किया Awas Sakhi ऐप लॉन्च

वहीं, केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने एक अन्य ऐप ग्राम सड़क सर्वे और प्लानिंग लॉन्च किया है। यह ऐप सडक़ विहीन गांवों की जानकारी देगा। साथ ही अधिकतम लोगों को फायदा पहुंचाने वाले रूट की जानकारी देगा। जिसके आधार पर सडक़ निर्माण किया जा सके। ये दोनों ही मोबाइल ऐप मंगलवार को सीहोर जिले के भैरूंदा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में आवास सखी ( Awas Sakhi ) ऐप लॉन्च किया गया है। इसके पहले सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री चौहान ने रोड शो किया। ग्रामीणों ने दोनों का स्वागत विशाल माला से किया।

पीएम आवास से 3 शर्तें हटाई

पीएम आवास के लिए पात्रता में आड़े आ रहीं तीन शर्तों को हटा दिया है। यह शर्तें मोबाइल, मोटर साइकिल और ढाई एकड़ सिंचित व पांच एकड़ असिंचित जमीन को लेकर थी। यह होने पर आवास योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया जाता था। इन शर्तों को हटने के बाद एक बड़ा वर्ग पीएम आवास योजना के लिए पात्रता के दायरे में आएगा।

ग्राम सड़क सर्वे और प्लानिंग ऐप

  1. इस ऐप से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उन गांवों और बस्तियों का पता लगाया जा रहा है जहां अब तक सडक़ नहीं बन पाई है।
  2. सर्वे के बाद सडक़ बनाने की योजना और सडक़ कहां से होकर गुजरेगी। यह सब एक खास तरह के जीआईएस नक्शे में दिखाया जाएगा।
  3. इसकी जानकारी को एक बड़ी योजना पीएम गति शक्ति पोर्टल पर डाला जाएगा। इससे पता चलेगा कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सडक़ किधर से गुजरनी चाहिए।