ओबैदुल्लागंज संवाददाता विकास यात्रा के अंतिम दिन भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत नगर परिषद ओबैदुल्लागंज द्वारा मंडी प्रांगण में 03 करोड़49 हजार का भूमि पूजन किया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे ने बताया कि हमारी नगर परिषद को छह महीने हुए हैं इसमें हमारे द्वारा नगर को स्वच्छ साफ सफाई के साथ विद्युत व्यवस्था सभी वार्डों की गली मोहल्ले सड़कों पर की जा रही है
वही शीघ्र ही जो भूमि पूजन किए जा रहे हैं यह विकास भी देखने को मिलेगा जिसमें वार्ड क्रमांक एक में 20 लाख की लागत से श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल तथा सुंदरीकरण वार्ड नंबर 2 कायाकल्प अभियान के अंतर्गत डामरीकरण 13 लाख 80 हजार वार्ड नंबर 2 आरसीसी रोड 25 लाख 97 हजार वार्ड नंबर 3 ,20 लाख की लागत से सीसी रोड और नाली वार्ड नंबर 4 पार्क का कायाकल्प 16लाख, वार्ड क्रमांक 5 सीसी सड़क 4लाख50हजार, वार्ड नंबर 67 उमरिया से दिग्वार मार्ग कायाकल्प 24 लाख 66 हजार वार्ड क्रमांक 7 सीसी सड़क 970000 वार्ड क्रमांक 8 हिरानिया तालाब आरसीसी रिटेनिंग वॉल 32लाख, वार्ड क्रमांक 9 सीसी सड़क 6लाख 30 हजार, वार्ड नंबर 10, 11, 12, मुख्य मार्ग कायाकल्प 53लाख18 हजार, वार्ड क्रमांक 10 अर्जुन नगर गांधी पार्क में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण 26लाख 43हजार, वार्ड क्रमांक 10 आरसीसी रोड नाली 7लाख, वार्ड क्रमांक 11 सीसी सड़क 12 लाख 15 हजार वार्ड क्रमांक 12 रमेश प्रजापति के घर से सुखराम लागत 6लाख80हजार ,वार्ड क्रमांक 13 सीसी सड़क 10 लाख, वार्ड क्रमांक 14 सीसी सड़क आरसीसी नाली 4लाख50हजार ,वार्ड क्रमांक 15 दीनदयाल कॉलोनी आर सी सी सड़क 7 लाख 40हजार किया जायेगा
यात्रा की शुरुआत नगर परिषद प्रांगण में वृक्षारोपण कर अंबेडकर चौराहा से मुख्य बाजार घूम कर मंडी प्रांगण पहुंची यात्रा का कई लोगों ने स्वागत किया इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे ,जिला महामंत्री रविंद्र विजय वर्गीय जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति बृजेश चौकसे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र नागर, नमिता अग्रवाल ,सुनील सेरिया, सुजीत यादव, शंकरलाल इरपांचे, श्रीमती राधा राजेंद्र साहू ,श्रीमती सना आमिर ममनून, श्रीमती हेमलता मनोज चौरसिया ,श्रीमती सरोज रामेश्वर नागर, श्रीमती प्रीति अनूप चौधरी मंडल महामंत्री सुनील बाल्मीकि शंकर पाल, एसडीएम प्रमोद गुर्जर नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह राजपूत,सीएमओ श्रीमती सोनाली शर्मा इंजीनियर मुकेश जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे|