विपिन नीमा, इंदौर
प्रदेश की राजधानी भोपाल और प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में इसी साल दिसम्बर में एक साथ कमर्शियल रन शुरू करने की तैयारियां जोरों से चल रही है। मेट्रो ( Metro ) कम्पनी के एमडी इंदौर भोपाल का चक्कर लगाकर दोनों शहरों के प्रायोरिटी कॉरिडोर को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मेट्रो कम्पनी ने सोशल मिडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें इंदौर का प्रसिध्द पोहे के साथ मेट्रो तथा भोपाल में भोपाली चाय और मेट्रो का फोटो दिखाया गया है। दोनों फोटो का मतलब यह निकाला गया है की इंदौर के स्वादिष्ट पोहे की तहर आपकी यात्रा भी स्वादिष्ट रहे। भोपाल की सुंगंधित चाय की तरह आपकी यात्रा को तरोताजा रखे। इसी प्रकार एमपी मेट्रो कम्पनी के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने अधिकारियों को साथ लेकर दौरा किया और उनकी बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की।
आपसी तालमेल के साथ टाईम में पूरा करें Metro का काम
मेट्रो ( Metro ) के कमर्शियल रन को ध्यान रखते हुए सभी स्टेशनों के एंट्री एग्जिट प्वाइंट को समय से पहले सुचारू कर दिया जाए। मेट्रो के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और अन्य
सुविधाओं के संबंध में भी सभी कांट्रेक्टर्स आपसी तालमेल के साथ जल्द काम पूरा करे। यह निर्देश मेट्रो रेल कंपनी के एमडी एस कृष्णा चैतन्य ने दिए। बुधवार को उन्होंने इंदौर में चल रहे काम का सघन मुआयना किया और अधिकारियों से हर पॉइंट पर वन टू वन चर्चा भी की। एमडी चैतन्य ने गांधी नगर डिपो का निरीक्षण किया। एमडी ने फिर से ताकिद करते हुए कहा कि चल रहे सभी काम समय सीमा में पूरे हो जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से डिपो में शेष बचे सिविल और सिस्टम वर्क को यथाशीघ्र पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में एमडी चैतन्य ने प्रोजेक्ट की सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर सेक्शन पर सबसे पहले मेट्रो को पटरी पर उतारने वाले मार्ग पर शेष बचे स्टेशन कार्यों को जल्द पूर्ण करने, स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्कलेटर तथा अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता तथा सुरक्षा पर भी चर्चा की। मेट्रो संचालन के लिए डिपो की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए एमडी ने आवश्यक निर्माण कार्यों में हुई प्रगति की भी जानकारी ली । उन्होने डिपो में रोलिंग स्टॉक के रख झ्र रखाव तथा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की।
एक ऐसी यात्रा जो एक प्लेट पोहा जितनी स्वादिष्ट होगी
इसी साल दिसंबर माह में मेट्रो कंपनी प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो की कमर्शियल रन शुरू करने के लिए जोरदार तैयारी चल रही है। कंपनी ने मेट्रो के सफर को इंदौरी पोहा और भोपाली चाय के साथ जोड़ा हैं। मेट्रो कंपनी ने सोशल मीडिया पर मेट्रो और पोहे का इमेज जारी करते हुए स्लोगन लिखा हैं – एक ऐसी यात्रा जो एक प्लेट पोहा जितनी स्वादिष्ट होगी। यानी आपको जीतने स्वादिस्ट पोहे लगते हैं उतना ही आनंद इंदौर की मेट्रो में सफर करने करने से आएगा। ये भी एक संयोग हैं की इंदौर में मेट्रो रेल का कलर पीला हैं और पोहे का कलर भी वैसा ही हैं। कंपनी ने लिखा हैं इंदौर मेट्रो के साथ यात्रा करने के लिए एक नए और कुशल तरीके के लिए तैयार हो जाइए। जल्द ही आ रहा है! एक प्लेट प्रामाणिक पोहा जितना स्वादिष्ट सफर।
भोपाली चाय जैसी सुंगधित-फ्रेश यात्रा के लिए रहें तैयार
भोपाल की चाय काफी फेमस है। मेट्रो कंपनी ने भोपाल की मेट्रो के सफर को भोपाली चाय से जोड़ा है। जिस तरह से चाय पीने से व्यक्ति सहज और ताजा महसूस करता है उसी तरह आपकी यात्रा भी ताजा रहेगी। भोपाल मेट्रो रेल और भोपाल की चाय दोनों का रंग ऑरेंज हैं जो लगभग एक जैसा ही हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर चाय और मेट्रो की इमेज जारी करते हुए लिख हैं भोपाली चाय के प्रामाणिक स्वाद की तरह, एमपी मेट्रो के साथ आपकी यात्रा सहज, ताजा और अविस्मरणीय होगी। आप भी भोपाली चाय जैसी प्रामाणिक और सुगंधित यात्रा के लिए तैयार हो जाइए।