एजेंसी, ढाका
बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट ( crown ) चोरी हो गया है। यह सोने की परत चढ़ा चांदी का मुकुट है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया। पीएम मोदी 2021 में बांग्लादेश दौरे के दौरान जेशोरेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने यह मुकुट मंदिर में चढ़ाया था।
सफाई कर्मचारी ने देखा crown नहीं है
भारत ने इस घटना पर आपत्ति जताई है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मुकुट ( crown ) की चोरी गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे से 2.30 बजे के बीच में हुई। मंदिर के सफाई कर्मचारी ने देखा कि देवी के सिर से मुकुट ( crown ) गायब था। इसके बाद श्यामनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने बांग्ला अखबार द डेली स्टार से कहा कि वे चोर की पहचान करने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
51 शक्तिपीठों में से एक है जेशोरेश्वरी मंदिर
मां काली का जेशोरेश्वरी मंदिर हिंदू धर्म में 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है। ये मंदिर बांग्लादेश के सतखिरा में स्थित है और इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में अनारी नाम के एक ब्राह्मण ने करवाया था। इसमें 100 दरवाजे हुआ करते थे। 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन और 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापदित्य ने इसका पुनर्निर्माण किया था। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आई थीं।