एक और दिग्गज Leader’s son ने की पुलिसकर्मियों से बदसलूकी

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश के एक और दिग्गज नेता के बेटे ( Leader’s son ) का पुलिसकर्मियों से बहस का वीडियो सामने आया है। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते विशाल गहलोत का वीडियो वायरल है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। इससे पहले मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे का पुलिसकर्मियों से बहस का वीडियो सामने आया था।

Leader’s son की माता विसर्जन के दौरान बहस

नागदा जंक्शन के 56 ब्लाक इलाके में माता की मूर्ति विराजित की गई थी। शनिवार को मूर्ति विसर्जन के लिए चंबल नदी की ओर ले जाई जा रही थी। नदी का जलस्तर बढ़ा होने से बैरिकेड्स लगाए गए थे। बैरिकेड्स के आगे केवल सीमित संख्या में ही लोगों को भेजा रहा था। राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते एवं पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के बेटे ( Leader’s son ) विशाल गेहलोत, नपा अध्यक्ष संतोष गहलोत के पति ओपी गहलोत सहित अन्य माता विसर्जन के लिए आगे बढ़े तो बैरिकेड्स के समीप तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान बहस शुरू हो गई।

मोबाइल छीनने का प्रयास

एएसआई पूजा राठौर ने उन्हें फिर रोका। यहां विवाद की स्थिति बन गई। वहीं मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर विशाल ने अभद्रता की और मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। बहसबाजी के कुछ देर बाद माता मूर्ति विसर्जन के लिए आगे बढ़ गए। हालांकि संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि नदी की ओर जाने की अनुमति केवल पांच लोगों की थी। वे अधिक संख्या में आगे जाना चाह रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इसके अलावा कोई बात नहीं है।