स्वतंत्र समय, भोपाल
पीडब्ल्यूडी ( PWD ) में ईएनसी के पद पर पदस्थ आरके मेहरा का रिटायरमेंट 31 अक्टूबर को है और सरकार उन्हें छह महीने की संविदा नियुक्ति देने की तैयारी में है, लेकिन मेहरा की संविदा नियुक्ति रुकवाने के लिए चार प्रभारी चीफ इंजीनियर विरोध में खड़े हो गए हैं। वे 2012 में हुई डीपीसी की रिव्यू मीटिंग कराने के लिए सरकार पर दवाब बना रहे हैं, जिससे मामला उलझ गया है।
PWD में प्रमुख अभियंता के पांच पद स्वीकृत हैं
लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता के पांच पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में मुखिया के पद पर आरके मेहरा पदस्थ हैं, जिनका रिटायरमेंट 31 अक्टूबर को होने वाला है। ईएनसी के चार पद खाली है, वहीं चीफ इंजीनियर के भी 21 पद खाली पड़े हुए है और सभी पदों पर अधीक्षण यंत्रियों को प्रभारी चीफ इंजीनियर बना रखा है। मेहरा के रिटायर होने पर किसी अधीक्षण यंत्री को ईएनसी यानि विभाग के मुखिया का प्रभार दिया जाएगा। वैसे सरकार आरके मेहरा को छह माह अथवा एक साल की संविदा नियुक्ति देने की फिराक में हैं, लेकिन मेहरा की संविदा नियुक्ति को रुकवाने प्रभारी चीफ इंजीनियर खडेÞ हो गए है। इनमें केपीएस राणा, व्हीके आरख, बीपी बौरासी तथा एससी वर्मा ने विभाग में आवेदन देकर 2012 में हुई डीपीसी की रिव्यू मीटिंग बुलाने की मांग की है। इससे मेहरा की संविदा नियुक्ति अटक सकती है।
ये अधिकारी विभाग में पदस्थ
पीडब्ल्यूडी में प्रभारी चीफ इंजीनियर के रूप में केपीएस राणा, व्हीके आरख, बीपी बौरासी, एससी वर्मा के अलावा संजय मस्के, संजय खांडे, योगेंद्र सिंह बागोले, पीसी वर्मा, रामलाल वर्मा, शालिगराम बघेल, एआर सिंह, एसएल सूर्यवंशी, जीपी वर्मा, जिले सिंह बघेल, केशव सिंह यादव, आरएस भील तथा गोपाल सिंह का नाम शामिल हैं। यदि मामला उलझा तो सरकार संजय मस्के अथवा शालिगराम बघेल को ईएनसी का प्रभार सौंप सकती हैं।
मस्के को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
पूर्व मंत्री दीपक जोशी द्वारा वेस्टर्न बायपास भोपाल परियोजना को लेकर पीएमओ में शिकायत की है। इस मामले में सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य सरकार को जांच के आदेश दिए है। खासकर निजी भूमि क्रय किए जाने में गड़बडिय़ों के चलते मामले की जांच सरकार ने राजधानी परिक्षेत्र के सीई संजय मस्के को सौंपी है। मस्के को कमेटी का अध्यक्ष बनाते हुए समिति में अधीक्षण यंत्री भोपाल मंडल-दो, कलेक्टर के प्रतिनिधि और जिला पंजीयक के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया है।