5 flights में बम की धमकी… दिल्ली-शिकागो प्लेन कनाडा डायवर्ट

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

5 फ्लाइट्स ( flights ) में बम होने की धमकी मिली। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई है।

flights में धमकी के बाद काउंटर टेरेरिस्ट ड्रिल

फ्लाइट 24 रडार के मुताबिक, प्लेन ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4.30 बजे शिकागो पहुंचना था। दिनभर में 5 फ्लाइट्स ( flights ) को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेरेरिस्ट ड्रिल किए। जांच में पता चला है कि सभी धमकियों एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी गई थी।

अयोध्या में एअर इंडिया के प्लेन में बम की सूचना…

अयोध्या। जयपुर से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। इस फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। फ्लाइट में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें 139 यात्री सवार थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, जयपुर से उड़ान भरने के बाद मैसेज मिला कि विमान में बम है। अयोध्या में लैंड होने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया।