स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्से में चक्रवाती प्रभाव और निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश ( Heavy rain ) का अनुमान लगाया है। कई इलाकों में हुई भारी बारिश और जलभराव के कारण दक्षिण भारत में कई ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा है।
कई इलाकों में Heavy rain की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश ( Heavy rain ) की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती प्रभाव बना है। इससे आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 16 अक्टूबर को अत्यधिक बारिश होने की आशंका है।