सीताराम ठाकुर, भोपाल
मप्र के अफसरों ( Officers ) खासकर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को विदेश घूमने का खासा चस्का लग गया है। कोई बेटी से मिलने जर्मनी जा रहा है, तो कोई बेटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए 10 से 12 दिन के अवकाश पर विदेश में घूम रहा है। वहीं, कुछ अफसर पुरस्कार लेने के बहाने भी इंडिया से बाहर जा रहे हैं।
दो Officers फ्रांस गए जबकि ओलंपिक से उनका लेना देना ही नहीं
सबसे पहले विदेश जाने वालों अफसरों ( Officers ) में एसीएस एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान बेटी से मिलने जर्मनी गए थे। उनकी बेटी की शादी जर्मनी में हुई है। इसके बाद एसीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव रिटायर होने से पहले विदेश घूमकर आए हैं। वे 9 से 16 सितंबर तक एक्स इंडिया अर्जित अवकाश पर गए थे, जबकि उनका रिटायरमेंट 30 नवंबर को है। इसी तरह सीएम के उप सचिव रहे अंशुल गुप्ता ने 12 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक 22 दिन के लिए एक्स इंडिया अर्जित अवकाश लिया था। इसके अलावा एसीएस स्मिता भारद्वाज भी एक से 6 अगस्त तक पेरिस में हुए ओलम्पिक गेम्स में शामिल होने के लिए 6 दिन के अवकाश पर गई थीं। उन्हें यह अवकाश एसीएस खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तौर पर दिया गया। भारद्वाज के साथ उप सचिव लोक परिसंपत्ति संजय कुमार जैन ने भी ओलम्पिक गेम्स में शामिल होने के लिए 1 से 6 अगस्त तक अवकाश लिया और ये दोनों अफसर फ्रांस घूमने गए थे, जबकि संजय कुमार जैन का ओलम्पिक गेम्स से कोई लेना-देना नहीं था।
ये अफसर भी घूमने गए विदेश
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने 12 से 18 अक्टूबर तक एक्स इंडिया अवकाश लिया है। लेकिन वह 20 अक्टूबर तक विदेश में रहेंगे। सरकार ने उनके अवकाश में सार्वजनिक अवकाश 19 एवं 20 अक्टूबर तथा 12, 13 अक्टूबर को भी शामिल करने की अनुमति दे दी है। यानि 9 दिन का अवकाश लिया है। इनके स्थान पर राजस्व विभाग का प्रभार पीएस खाद्य रश्मि अरुण शमी को दिया गया है।
बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे गोस्वामी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार गोस्वामी ने अपनी बड़ी पुत्री कनुप्रिया गोस्वामी के एडिनवर्ग विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 20 नवंबर से 4 दिसतंबर तक 15 दिन के लिए यूनाईटेड किग्ंडम जाने के लिए एक्स इंडिया अर्जित अवकाश लिया है। उधर, एडीजी अजाक राजेश गुप्ता ने भारत घूमने के लिए 13 से 22 सितंबर 2024 तकके लिए दस दिन का अवकाश लिया था। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के कूर्ग तथा केरल के वायनाड आदि स्थानों की यात्रा की।
आईपीएस कपूर निजी तौर पर गए घूमने
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के पीएस एवं आईजी विनीत कपूर को सरकार ने 16 से 25 अक्टूबर तक विदेश घूमने की अनुमति दी है। कपूर निजी यात्रा पर यूएसए अवार्ड ग्रहण करने के लिए बॉस्टर शहर गए हुए हैं। वहीं, एडीजी विवेक शर्मा को दुबई जाने की अनुमति दी गई है। शर्मा ने पारिवारिक कार्य के अलावा पर्यटन के नाम पर 7 से 25 अक्टूबर तक अवकाश लिया। उन्होंने निजी तौर पर एक्स इंडिया अवकाश लिया। निजी तौर पर विदेश घूमने वाले अफसरों को मेडिकल, इलाज आदि का लाभ सरकार से नहीं मिलेगा।