हैलोवीन थीम पार्टी विवाद में नया मोड़, आयोजकों ने कहा- दीवालों पर लिखावट कई माह पहले से थी

इंदौर में ओल्ड केईएम स्कूल में आयोजित हैलोवीन थीम पार्टी विवाद में नया मोड़ आ गया है। जैन सोशल ग्रुप, एलीगेंट ने इस मामले में जवाब देते हुए कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। आयोजकों ने कहा है कि दीवारों पर लिखावट पहले से मौजूद थी, जिसे उन्होंने कुछ समय पहले साफ करने का प्रयास किया था।

उन्होंने बताया कि आयोजन से दो सप्ताह पहले स्कूल की बिल्डिंग और परिसर में सफाई अभियान चलाया गया था, जिससे वहां की गंदगी और अव्यवस्था को दूर किया गया। हालांकि, बारिश के कारण आयोजन में केवल 75 सदस्यों ने भाग लिया, जबकि 150 सदस्यों की उम्मीद थी। ग्रुप ने 20-20 सदस्यों के चार समूह बनाकर स्कूल बिल्डिंग का अवलोकन करवाया।

आयोजकों ने डीन डॉ. संजय दीक्षित से आयोजन की अनुमति ली थी और इस संबंध में उन्होंने प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी तरह से स्कूल बिल्डिंग का दुरुपयोग नहीं किया है और यदि किसी को असुविधा हुई है, तो वे क्षमा चाहते हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है, जबकि आयोजन से जुड़ी अन्य जानकारी और सबूतों की जांच की जा रही है।