तेज आवाज वाले 100 Silencer पर चलाया बुलडोजर… कई की कीमत एक लाख से भी ज्यादा

स्वतंत्र समय, उज्जैन

एमपी की उज्जैन पुलिस ने टॉवर चौक पर धमाकेदार कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम ने तेज आवाज वाले 100 साइलेंसरों ( Silencer ) को बुलडोजर एक्शन से साइलेंट कर दिया है। इन साइलेंसरों की कीमत 15 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। त्योहारों के मौके पर शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उज्जैन पुलिस ने ऐसा कदम उठाया है। यातायात पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी इन सैकड़ों स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट जैसे वाहनों को पकड़ा और उन पर यह कार्रवाई की है।

15 मिनट में पापड़ हुए लाखों के Silencer

देखते ही देखते 15 मिनट में लाखों रुपये के ये साइलेंसर ( Silencer ) पापड़ बन गए। इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने इन वाहनों से तेज आवाज और पटाखों जैसी आवाज करने वाले साइलेंसर जब्त कर लिए। रविवार को इन सभी साइलेंसरों को टॉवर चौक पर रखकर रोड रोलर चला दिया गया।

लगाने और लगवाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

इस दौरान एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में माता बहनें व वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे अपने वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर ना लगाए और न ही उसे मॉडिफाई करें। आगामी समय में भी इस प्रकार के साइलेंसर लगाने वाले और लगवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कुछ साइलेंसरों की कीमत थी एक से दो लाख

गौरतलब है कि कुछ साइलेंसरों की कीमत तो एक से दो लाख रुपये तक थी। पर पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा और सभी साइलेंसरों को कुचल दिया। साइलेंसरों पर बुलडोजर को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।

बाइक राइडरों पर भारी जुर्माना

यही नहीं बाइक चालकों पर ढाई से तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई एसपी प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और यातायात पुलिस की मौजूदगी में हुई।