साहू समाज ललितपुर के तत्वाधान में मां रूपा बाई साहू धर्मशाला ट्रस्ट के संयोजन में साहू समाज के विवाह योग युवती की परिचय की पथ प्रदर्शित का संयोग का आज विमोचन हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने संबोधन करते हुए कहा की साहू समाज किसी के परिचय की मोहताज नहीं है उनकी समाज के द्वारा भारत को आजादी से लेकर अब तक तीन रत्न दिए हैं
जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में डंका बजाया हैउन्होंने कहा की महाराणा प्रताप के द्वारा हजारों वर्ष पूर्व जो सहयोग भारत का किया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी आजादी के आंदोलन में महती भूमिका रही एवं आज वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी समाज के लिए एवं देश के लिए सहयोग रहा जिनके निर्देशन में आज भारतीय जनता पार्टी विभिन्न प्रांतों में एवं देश की सत्ता को संभाल रही है
उन्होंने आगे कहा कि साहू समाज से हमारा बहुत पुराना नाता है मैं जाति से कुर्मी हूं लेकिन साहू समाज से भी हमारा बरसों पुराना नाता है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता इसके भी उन्होंने अनेक संस्मरण मंच के माध्यम से साझा किए आगे उन्होंने कहा की साहू समाज जहां एक ओर व्यापार में मजबूत है और हो रही है वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से इतना मजबूत करें कि वह किसी की मोहताज नहीं रहे क्योंकि शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा बदलती है इससे पूर्व वक्ताओं ने साहू समाज के लिए राजनीति में सहवाग ता के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आगामी नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में टिकट की पार्षद प्रमुखता से मांग उठाई इस बात को भी उन्होंने कहा कि आप लोग संख्या बल में देखें इसके लिए बधाई देता हूं मैं आपसे इतना ही कह सकता हूं की साहू समाज की आगामी चुनाव में अनदेखी नहीं की जाएगी |
कैलाश सिंह निरंजनने आगे कहांलक्ष्मी मां सरस्वती दोनों में कितनी भिन्नता है और दोनों ही आज के युग में समाज को आगे बढ़ाने के लिए अर्थ की आवश्यकता पड़ती है तो वही मां सरस्वती जिस भी मुंह पर बैठ जाती है तो वह बारे न्यारे कर ती है ।ने कहा कि लक्ष्मी जी कहती हैं हमें कम खर्च करो जैसा कि ब्यसनो से बचो तो लक्ष्मी जी आपके घर में अपार रहेगी lनहीं मां सरस्वती कैसी है की हमें खूब उलीचों ।इस मौके परकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश चंद साहू अध्यक्ष मां रूपा बाई धर्मशाला ट्रस्ट ने भी अपना उद्बोधन रखा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री महरौनी क्षेत्र के विधायक मन्नूलाल और मन्नू कोरीके पुत्र चंदू भैया नेवी समाज को मंच के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की सांसद अनुराग शर्मा के प्रतिनिधि पंडित दिनेश गोस्वामी ने भी मंच के माध्यम से समाज को एकजुटता में पिरोए रखने के लिए आव्हान किया अखिल भारतीय साहू समाज के अध्यक्ष विदिशा से आए उन्होंने भी अपना उद्बोधन रखा और मंच के माध्यम से कहा कि अब समय आ गया है आप लोग एकजुट हो और राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएं |
कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामस्वरूप भाई एडवोकेट हर नारायण साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि साहू समाज के सहयोग से हम लोगों ने जो बच्चों के शादी ब्याह की बायोडाटा के रूप में एक पत्रिका प्रकाशित की है उसमें सभी का बहुत ही तन मन धन का सहयोग रहा है उसी का आज गणमान्य नागरिकों के द्वारा विमोचन हो रहा है इसमें यदि कोई त्रुटि हो तो उसके लिए हमें आप ह्रदय से क्षमा करना इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू कल्लू संतोष साहू खजुरिया छक्की लाल साहू राम किशोर साहू प्रकाश चंद साहू राहुल एडवोकेट अशोक कुमार साहू पूर्व नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामकृष्ण साहू सत्यनारायण साहू एडवोकेट मुकेश साहू एलआईसी बद्री साहू जेना लाल साहू अमन साहू अमरचंद घुटारी जिला पंचायत . सदस्य अनूप कुमार साहू महेश कुमार साहू के अलावा सैकड़ों सजाती बंधुओं ने आज अपनी स्थानी एक होटल में एकजुटता दिखाई कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मंच पर सभी गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार रामस्वरूप भाई एडवोकेट ने जताया