स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम ( Municipal Corporation ) के द्वारा सोमवार को सुबह किसानों से 8 हेक्टेयर जमीन का कब्जा छिन गया है। इस जमीन पर नगर निगम के द्वारा अपने मालिक की का बोर्ड भी लगा दिया गया है। अब इन स्थानों पर आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन बनाए जाएंगे।
Municipal Corporation ने लगाया अपनी मालिकी का बोर्ड
नगर निगम ( Municipal Corporation ) की टीम सोमवार सुबह इंजीनियर डीआर लोधी के नेतृत्व में ग्राम लंबोदागारी और ग्राम पालाखेड़ी में पहुंची। इन दोनों गांव में पहुंचकर नगर निगम की टीम के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। इन गांव की जमीन का कब्जा लेने के लिए निगम की टीम पहुंची थी। कलेक्टर कार्यालय के द्वारा ग्राम लिंबोदा गारी में 4.892 हेक्टेयर जमीन तथा ग्राम पालाखेड़ी में 3.764 हेक्टेयर जमीन नगर निगम को आवंटित की गई है।
यह जमीन सरकारी है
इस जमीन पर किसानों के द्वारा खेती करते हुए अन्य उपयोग किया जा रहा था। पूर्व में भी किसानों को इस जमीन से कब्जा हटा लेने के लिए चेतावनी दी गई थी। जब इस चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तो फिर आज नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम के द्वारा इन दोनों ग्राम की जमीन पर से किसानों का कब्जा हटाया गया। इसके साथ ही जमीन को नगर निगम के कब्जे में लिया गया। इन जमीन पर इस टीम के द्वारा नगर निगम के जमीन का मालिक होने के बोर्ड भी लगा दिए गए ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की घोषणा
लोधी ने बताया कि इस स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की घोषणा की गई है। इस घोषणा के संदर्भ में आने वाले समय में काम करने के लिए नगर निगम के द्वारा इन दोनों गांव की जमीन का चयन किया गया है। अब इस जमीन का कब्जा भी ले लिया गया है ताकि आने वाले समय में इस पर काम करने में कहीं कोई परेशानी नहीं आए।