शंकर ने मांगा था बड़ा अस्पताल…मोदी आज Indore को देंगे गिफ्ट

स्वतंत्र समय, इंदौर

धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर ( Indore ) को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात देने जा रहे हैं। ईएसआईसी ने एक सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल बनवाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इसका लोकार्पण करेंगे। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीगण कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल एवं तुलसी सिलावट भी इंदौर में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Indore को मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है

इंदौर ( Indore ) में 300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की लागत 330 करोड़ रु. आई है। इस अस्पताल की क्षमता को बढाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है। साथ ही, मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है। सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित थे। सांसद लालवानी ने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल के विस्तारीकरण और मेडिकल कॉलेज की मांग की थी। इसके बाद पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्र की बात रखते हुए कर्मचारियों के लिए एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता जताई थी। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री मनसुख मांडविया का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुलने से कर्मचारियों को सुविधा होगी और उनका सुलभ इलाज हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश में 75,000 नई मेडिकल सीटों की उपलब्धता की बात कही थी और इसी कड़ी में इंदौर समेत 10 और शहरों में ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं।