स्वतंत्र समय, भोपाल
रबी सीजन में बुआई के समय खाद न मिलने पर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुना जिले में खाद की कमी पर जोर देते हुए सीएम को लिखा है कि पड़ोसी जिला अशोकनगर में पर्याप्त खाद है और यहां किसान परेशान हो रहे हैं। बुआई का आधा समय बीत गया, लेकिन अभी तक एक रैक भी नहीं पहुंची है।
Digvijay Singh ने कहा, खाद की कालाबाजारी का खतरा
अपने पत्र में पूर्व सीएम ने लिखा है कि गुना में सिर्फ एक रेक (करीब 2700 मैट्रिक टन) खाद की आपूर्ति हुई है, जबकि मांग 25 हजार टन से अधिक है। खाद की कमी के चलते किसान वितरण केंद्रों पर लाइन में लगे रहते हैं, फिर भी उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पाता। पड़ोसी जिलों में पर्याप्त भंडार होने से कालाबाजारी का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने सहकारी समितियों के जरिए खाद वितरण को उचित बताते हुए कहाकि इससे किसानों को कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा है कि ओवर ड्यू के कारण सहकारी समितियों को हटाने की बजाय खाद और बीज का वितरण नकद में किया जा सकता है। उन्होंने गुना में अधिकारियों द्वारा खाद वितरण में की जा रही गड़बड़ी की शिकायत करते हुए उन्हें रोकने एवं जांच करने की मांग भी सीएम से की है।