मप्र के Foundation Day का शुभारंभ सेना के अर्जुन टैंक में उतरे मोहन

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस ( Foundation Day ) के 5 दिवसीय राज्योत्सव की शुरूआत लाल परेड ग्राउंड में की। सीएम मोहन आर्मी के टैंक अर्जुन में उतरे। उन्होंने आर्मी अफसरों से टैंक की जानकारी ली। साथ ही राइफल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के रोबोटिक इक्विपमेंट देखे।

Foundation Day प्रदेश में पांच दिन मनाया जाएगा

मप्र का 69वां स्थापना दिवस ( Foundation Day ) प्रदेश में पांच दिन मनाया जाएगा। बुधवार को लाल परेड मैदान पर इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सीएम ने कहा-सुखद संयोग है कि एक तरफ दीपोत्सव और दूसरी ओर राज्योत्सव चल रहा है। ये हमारा सौभाग्य है। दीपोत्सव की बेला में हम 69वां राज्योत्सव मना रहे हैं। लाल परेड ग्राउंड में मप्र गान के दौरान सीएम सहित तमाम नेता और अधिकारी खडेÞ नजर आए। गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले मप्र सिविल सेवा में चयनित 559 अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव ने मप्र गान के दौरान खड़े होने की परंपरा को खुद बंद करा दिया था और स्थापना दिवस कार्यक्रम में वह खड़े नजर आए।

मध्यप्रदेश की देश में अलग पहचान: सीएम

हमारे प्रदेश में बुंदेलखंड, बघेलखंड, निमाड़, मालवा और महाकौशल है। धर्म, अध्यात्म, ज्ञान की त्रिवेणी विंध्याचल और सतपुड़ा की धरती पर मध्यप्रदेश गौरव से इठलाता है। हमारा प्रदेश पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाता है। मध्यप्रदेश की धरती पर ही भगवान राम ने 11 साल वनवास में गुजारा। उपमाओं से गौरवान्वित हो रहा मप्र: मध्यप्रदेश देश की फूड बास्केट है। यहां सभी प्रकार के अन्न होते हैं। सोयाबीन प्रदेश का गौरव है। ये हीरा प्रदेश है तो बाघ का प्रदेश भी है। बिजली प्रदेश है। अब नया गौरव चीता स्टेट का जुड़ा है। ऐसी कई उपमाओं से मध्यप्रदेश गौरवान्वित होता है। भारत किसी का हक नहीं मारता, किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करता। दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने सदैव अपनी इन मयार्दाओं का ध्यान रखा। तीनों सेनाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपनी दक्षता सिद्ध की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जियो और जीने दो के मूल शांति भाव को दिखाने के लिए दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।