RSS का ग्वालियर से यूपी विधानसभा चुनाव पर फोकस

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) के विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन रविवार को युवा शक्ति, यूपी विधानसभा चुनाव और घर-घर तक पहुंचने के लिए ‘हर घर दस्तक अभियान’ पर चर्चा हुई। संघ ने प्रचारकों को युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले घर-घर पहुंचकर सामाजिक समरसता का माहौल बनाने के लिए कहा गया है।

RSS प्रमुख ने सभी प्रचारकों के विचार जाने

मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा को विपक्षी गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली थी। 2027 में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इसीलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) ने सामाजिक पहलुओं के साथ राजनीतिक पहलुओं पर खुलकर चर्चा की। संघ प्रमुख सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सभी प्रचारकों के विचार भी जाने। चार दिवसीय प्रचारक वर्ग में वे ही कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जो सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं। यह एक तरह का प्रशिक्षण वर्ग माना जा रहा है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र और वर्ग के बीच संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है।

युवाओं के साथ काम करने के लिए दिया मंत्र

रविवार को प्रचारक वर्ग के सत्र की शुरूआत भारत माता की पूजा के साथ हुई। इसके बाद सभी प्रचारकों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोडऩे को कहा गया। उत्तरप्रदेश में आगामी समय में राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर विचार मांगे गए। आखिर में सभी प्रचारकों को युवा शक्ति को ज्यादा से ज्यादा अपने विचारों से परिचित कराने और उनसे संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ ने 2012 में जॉइन आरएसएस वेबसाइट प्रारंभ किया था। इसके अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से प्रतिवर्ष एक से सवा लाख युवा संघ के साथ विविध गतिविधियों में जुड़ रहे हैं। इस साल भी जून के अंत तक 66,529 लोगों ने संपर्क कर संघ से जुडऩे की इच्छा जताई थी।