दिल्ली में कार के बोनट पर लटके दो policemen

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ( policemen ) ने कार को रोकने की कोशिश की। इस बीच कार सवार तेजी से गाड़ी भगाता रहा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

कार सवार 20 मीटर तक policemen को घसीटता ले गया

कार सवार करीब 20 मीटर तक पुलिसकर्मियों को घसीटता ले गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी चलती कार से गिर जाता है। वहीं दूसरा दोबारा खड़े होकर रोकने का प्रयास करता है तो उसे फिर से टक्कर मारकर भाग जाता है। पुलिस ने कार मालिक की पहचान करके उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया। कार वसंत कुंज निवासी जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है।

सिग्नल तोड़ कर भाग रहा था कार सवार

यह पूरी घटना शनिवार (2 नवंबर) की रात करीब 7:45 बजे की है। वसंतकुंज इलाके के बेर सराय ट्रैफिक लाइट पर एसयूवी कार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां पर अरक प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सिग्नल तोडऩे पर कार सवार को रोकने का इशारा किया। कार की स्पीड धीमी हो गई और फिर अचानक से कार तेज हो गई। कार के आगे खड़े पुलिसकर्मियों को बचने का मौका नहीं मिला। वे बोनट पर ही लटके रहे, क्योंकि ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।