cleanliness में इंदौर को फिर से बनाना होगा एकाधिकार

स्वतंत्र समय, इंदौर

स्वच्छता ( cleanliness ) सर्वेक्षण 2024-2025 के लिए इंदौर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। सात बार का खिताब जीतने के बाद 8वीं बार जीतने के लिए स्वच्छता पर तेजी से काम चल रहा है। इस बार इंदौर की चुनौती यह है की स्वच्छता में फिर से अपना एकाधिकार बनाना पड़ेगा। पिछली बार सूतर शहर ने इंदौर की बराबरी करते हुए संयुक्त विजेता का खिताब जीता था। इंदौर और सूरत को एक समान अंक आने के साथ दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। सूरत की जीत के साथ स्वच्छता में इंदौर का सिंगल विजेता का एकाधिकार समाप्त हो गया है।

इंदौर नगर निगम की cleanliness में 8वीं बार नंबर वन बनने की तैयारी

स्वच्छता ( cleanliness ) सर्वेक्षण में फिर से खिताब पर एकाधिकार जमाने के लिए इंदौर नगर निगम और सफाई कर्मी लगातार इंदौर को और अधिक स्वच्छ बनाने में लगे हुए है। बताया गया है की शहरी विकास मंत्रालय की केंद्रीय टीम स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 करने के लिए 20 से 25 नवम्बर के बीच इंदौर आ सकती है। निगम कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य अफसरों को गाइड लाइन के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए गए है। स्वच्छता में वर्ष 2017 से लगातार 7 बार से इंदौर देश में नंबर वन आ रहा है। पिछले वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के साथ गुजरात के सूरत शहर को नंबर वन का खिताब दिया गया है। इस बार 8वीं बार फिर से इंदौर नगर निगम नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि केन्द्रीय शहरीय एवं आवासन मंत्रालय दिल्ली देशभर के 4500 से अधिक शहरों में सर्वेक्षण करवाने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी है। इन शहरों में टीम सर्वेक्षण के लिए इस महीने कभी भी पहुंच जाएगी।

इसी माह दिल्ली से आएगी टीम

इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की थीम वेस्ट यानी अनुपयोगी वस्तु का रिडयूज, रियूज और रिसाइकिल है। सर्वेक्षण के लिए इस महीने दिल्ली से टीम आने के चलते निगमायुक्त शिवम वर्मा ने समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अफसर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई), एनजीओ प्रमुख व अन्य को गाइड लाइन के अनुसार काम करने के निर्देश दिए है।

कचरा-गंदगी करने वालों के बनाएं चालान

निगमायुक्त वर्मा ने सफाई से जुड़े समस्त अफसरों को निर्देशित किया है कि सुबह-सुबह अपने आंवटित जोन और वार्ड क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करें। यहां-वहां कचरा फेंककर गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर जुमार्ना वसूले। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन का समय से निर्धारित क्षेत्रो में पहुंचे यह सुनिश्चित करने का अफसरों से कहा गया है। इसके साथ ही शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों और यूरिनल्स की सफाई के साथ उद्यान में सफाई व्यवस्था करने कहा गया है। शहर के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर रेड स्पॉट करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं।